16 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

तेन्दुआ ने किया 23 साल की युवती का शिकार

अलसुबह शौच करने गई थी, वन व पुलिस टीम ने कराया पोस्टमार्टम

2 min read
Google source verification
तेन्दुआ ने किया 23 साल की युवती का शिकार

तेन्दुआ ने किया 23 साल की युवती का शिकार

छिदंवाड़ा.पूर्व वनमण्डल की छिंदी रेंज के ग्राम इमझिरी में बुधवार की अलसुबह 5 बजे शौच करने गई 23 साल की युवती को तेन्दुआ ने शिकार बना लिया। उसकी मौत की जानकारी लगते ही वन और पुलिस विभाग की टीम ने पोस्टमार्टम कराया। उसके उपरांत अंतिम संस्कार कराया गया। घटनास्थल पर तेन्दुआ को पकडऩे पिंजरा रखा गया है। ग्रामीणों को भी इस वन्य प्राणी से सतर्क रहने की समझाइश दी गई है।
यह गांव हर्रई ब्लॉक की दामखोह पंचायत में आता है। पिछले कुछ समय से लगातार तेन्दुआ की चहलकदमी रही है। डिप्टी रेंजर एसडी पटेल ने बताया कि ग्राम इमझिरी निवासी रजनी पिता केसलाल भलावी उम्र 23 वर्ष घर के पीछे मक्का के खेत में शौच करने सुबह 5 बजे गई थी। इसी दौरान तेन्दुआ ने हमला किया। युवती संभलकर भाग भी नहीं सकी। घटनास्थल पर उसने दम तोड़ दिया। उसका पोस्टमार्टम कराया गया। फिलहाल वन विभाग की ओर से उसका मुआवजा केस तैयार किया गया है। परिजनों को 8 लाख रुपए की सहायता दी जाएगी। मौके पर एसडीओ भारत सोलंकी समेत छिंदवाड़ा के अन्य वन अधिकारी उपस्थित हुए।
.......
चंद्रिकापुर में भी इसी अंदाज में चरवाहे को मारा था
बीती 2 सितम्बर को दक्षिण वन मंडल के सौंसर अनुभाग की कन्हान रेंज के चंद्रिकापुर गांव में भी ऐसी घटना घटी थी। इस गांव में जंगल में भैंस चराने गए चरवाहा रविंद्र पिता डोमाजी निवारे 36 वर्ष को तेन्दुआ ने शिकार बना लिया था। वन विभाग, पुलिस और ग्रामीणजनों ने जंगल से शव निकाला था। मृतक के परिजनों को भी आठ लाख रुपए का मुआवजा दिया गया था।
......
सालीढाना में पहले बैल का शिकार, अभी भी बना मूवमेंट
दक्षिण वनमण्डल के सिल्लेवानी रेंज के ग्राम सालीढाना में हाल ही में एक तेन्दुआ ने बैल के शिकार किया था। उसके बाद से ही इस क्षेत्र में तेंदुए की मूवमेंट बना हुआ है। ग्रामीण व किसान दहशत में जी रहे हैं। वन अधिकारियों ने ग्रामीणों को सतर्क किया है।