जुन्नारदेव, तामिया एवं हर्रई विकासखंड के अंतर्गत संचालित विद्यालयों की ओर से 50 प्रतिशत से कम नामांकन किए गए हैं। इस पर प्रभारी कलेक्टर अग्रिम कुमार ने नाराजगी व्यक्त की। उन्होंने संबंधित विकासखंडों के बीईओ को कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिए। प्रभारी कलेक्टर कुमार ने शुक्रवार को शिक्षा विभाग एवं जनजातीय कार्य विभाग की संयुक्त समीक्षा बैठक ली। उन्होंने जिले के असुरक्षित एवं जर्जर भवनों, कक्षों में संचालित स्कूलों एवं शैक्षणिक संस्थाओं की सूची शीघ्र तैयार करने के निर्देश दिए।
उन्होंने स्पष्ट किया कि उच्च जोखिम वाले भवनों में संचालित स्कूलों का स्थानांतरण शीघ्र सुरक्षित भवनों, कक्षों में अनिवार्य रूप से सुनिश्चित किया जाए।
प्रभारी कलेक्टर कुमार ने शैक्षणिक सत्र 2025-26 के कक्षा 9वीं के नामांकन की स्थिति की समीक्षा की। वर्ष 2024-25 की कक्षा 10वीं की सीबीएसई परीक्षा में शासकीय कन्या शिक्षा परिसर छिंदवाड़ा एवं जुन्नारदेव का प्रदर्शन संतोषजनक नहीं पाए जाने पर इन संस्थानों के प्राचार्यों को कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिए गए। इसके अतिरिक्त प्रभारी कलेक्टर कुमार ने एमपी टास छात्रवृत्ति योजना की प्रगति की भी समीक्षा की। लंबित शिकायतों, व्यावसायिक शिक्षा की स्थिति और अन्य महत्वपूर्ण बिंदुओं पर भी विस्तार से चर्चा की और आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
Published on:
14 Jun 2025 05:36 pm