13 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

डेंगू की तरह यह वायरस ले रहा लोगों की जान, ध्यान रखें यह बातें

संक्रमित बीमारियों से पीडि़त पहुंच रहे जिला अस्पताल, स्क्रब टाइफस वायरस फैला रहा बीमारी

2 min read
Google source verification
Like the dengue, the lives of people taking this virus

Like the dengue, the lives of people taking this virus

छिंदवाड़ा. जिले में स्क्रब टाइफस नामक वायरस लोगों को गम्भीर बीमार कर रहा है। जिले में कुछ पीडि़त मरीजों की सूचना मिली है। मामले में डॉ. हितेश रामटेके ने बताया कि यह एक संक्रामक रोग है, जो पिस्सुओं के काटने से होता है तथा डेंगू रोग की तरह प्लेटलेट्स की संख्या घटाता है। समय पर उपचार न हो तो मरीज की मौत भी हो सकती है। हालांकि उक्त वायरस जिले में ज्यादा सक्रिय नहीं है, लेकिन सावधानी रखना आवश्यक है।


स्क्रब टाइफस वायरस पिस्सू के काटने तथा लार में मौजूद जीवाणु रिक्टशिया सुमुगामुशी मनुष्य के रक्त में घुल जाता है। इसकी वजह से लीवर, मस्तिस्क तथा फेफड़ों में कई तरह के संक्रमण होने लगते हैं। पीडि़त व्यक्ति मल्टीऑर्गन डिसआर्डर की स्टेज में पहुंच जाता है। बताया जाता है कि पहाड़ी क्षेत्र, जंगल और खेतों के आसपास एेसे पिस्सू ज्यादा पाए जाते हैं।


प्रभावित मरीज में पाए जाते हैं ऐसे लक्षण


वायरस से प्रभावित मरीज दो सप्ताह के भीतर तेज बुखार, सिरदर्द, खांसी, मांसपेशियों में दर्द तथा शरीर से कमजोर दिखने लगता है। काटी गई जगह पर काला निशान बन जाता है। समय पर इलाज न हो तो निमोनिया भी हो सकता है।


तेजी से फैल रहा चिकनपॉक्स संक्रमण


मौसमी बदलाव के चलते नगर में चिकनपॉक्स संक्रमण भी तेजी से फैल रहा है। जिला अस्पताल में प्रतिदिन कई मरीज उपचार के लिए पहुंच रहे हैं। डॉ. रामटेके ने लोगों को सावधानी रखने तथा शुद्ध खाद्य पदार्थों का उपयोग करने की सलाह दी है।


उपचार एवं सावधानियां


उक्त लक्षणों के आधार पर प्रभावित मरीज को तल्काल ब्लड टेस्ट कराना चाहिए। इसमें सीबीसी काउंट तथा लीवर फंक्शनिंग जांच करना अनिवार्य है। डॉक्टरों के मुताबिक एलाइजा टेस्ट व इम्युनोफ्लोरेंस से भी रोग का पता लगाया जा सकता है। दो सप्ताह तक दवाइयां दी जाती हैं। इस दौरान कम तला-भुना व तरल खाद्य पदार्थों का सेवन ज्यादा करना चाहिए।