छिंदवाड़ा. इंदौर से सिवनी विदेशी मद भंडागार जा रहा शराब से भरा ट्रक चौरई के समीप समसवाड़ा में पलट गया। घटना मंगलवार दोपहर डेढ़ बजे की है। ट्रक पलटने की सूचना पर राहगीर व ग्रामीणों की भीड़ लग गई जिसके बाद पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस मौके पर पहुंचकर बिखरी शराब की सुरक्षा में तैनात हो गई। बताया जा रहा है कि ट्रक में तकरीबन साढ़े लाख रूपए की शराब थी जो कार्टून में थी। ट्रक पलटने से शराब यहां वहां बिखर गई, इस हादसे में कितना नुकसान हुआ है जिसकी जानकारी अभी सामने नहीं आई है।