9 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

प्रदेश में फिर वापस आएगी कांग्रेस सरकार, कमलनाथ

तीन दिवसीय दौरा

2 min read
Google source verification
प्रदेश में फिर वापस आएगी कांग्रेस सरकार, कमलनाथ

प्रदेश में फिर वापस आएगी कांग्रेस सरकार, कमलनाथ

कमलनाथ, नकुलनाथ विशेष विमान से आए छिंदवाड़ा

छिंदवाड़ा / पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ और सांसद नकुलनाथ सोमवार की शाम विशेष विमान से छिंदवाड़ा पहुंचे। दोनों नेता तीन दिनी प्रवास पर छिंदवाड़ा आए हैं। पूर्व मुख्यमंत्री दोपहर दो बजे छिंदवाड़ा आने वाले थे, लेकिन तकनीकी खराबी होने के कारण वे शाम छह बजे छिंदवाड़ा पहुंच सके।
स्थानीय इमलीखेड़ा हवाई पट्टी पर लॉकडाउन के चलते निर्धारित नियमों का पालन करते हुए निश्चित संख्या में उपस्थित संगठन के पदाधिकारियों और प्रशासनिक अधिकारियों ने नेताद्वय की आगवानी की। आगमन के उपरांत पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ एवं सांसद नकुलनाथ ने अपने निज निवास शिकारपुर में आमजन से सौजन्य भेंट की। इस दौरान समस्त भेंटकर्ताओं के हाथ सेनेटाइज करवाए गए। साथ ही सभी को दो गज की दूरी पर खड़ा किया गया। दोनों नेता 28 मई तक जिले के दौरे पर रहेंगे।

हम फिर वापसी करेंगे
पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने छिंदवाड़ा में अपने निवास स्थान शिकारपुर में गुरुवार को पत्रकारों से अनौपचारिक चर्चा में कहा कि सत्ता या पद जाने का मुझे दुख नहीं है। दुख इस बात का है कि प्रदेश के विकास के लिए जो खाका हमने बनाया था उसे हम पूरा नहीं कर सके लेकिन कोई बात नहीं यह अभी इंटरवल है और हम फिर वापस आएंगे। उन्होंने कहा डेढ़ साल की कांग्रेस की सरकार में उन्हें सिर्फ 12 महीने काम करने का मौका मिला और हमने नई योजनाएं बनाई थी प्रदेश का नया नक्शा बनाया था कई काम शुरू हुए थे । अब वह किस हाल में हंै सबको पता है।

हमने कुछ गलत नहीं किया

कमलनाथ ने कहा कि यदि सौदेबाजी से सरकार बनाई जाती है तो फिर प्रजातंत्र के क्या मायने रह जाते हैं। कमलनाथ ने कहा कि मैंने कई सरकारें बनती और बिगड़ती देखी है लेकिन पद के लिए ऐसा सौदा जहां नैतिक मूल्यों को ताक पर रखा जाए कभी नहीं देखा।
कांग्रेस सरकार की कई योजनाओं की जांच की बात के मामले में उन्होंने कहा कि जो कुछ भी हुआ सबके सामने हुआ कोई भी जांच करा ले उसमें कुछ निकलने वाला नहीं है क्योंकि हमने कुछ गलत नहीं किया।
उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी ने सत्ता पाने के लिए जो कुछ किया आने वाले उपचुनाव में प्रदेश की जनता उसका जवाब देगी। उन्होंने कहा कि प्रदेश की जनता उनके साथ है और कोंग्रेस सत्ता में फिर वापसी करेगी