
छिंदवाड़ा / विगत दो माह से बंद कृषि उपज मंडी कुसमैली (गल्ला मंडी) के शेड में कार्य करने वालीं महिला श्रमिकों ने अपनी समस्याओं को लेकर कांग्रेस के झुग्गी झोपड़ी प्रकोष्ठ के बैनर तले एसडीएम के नाम ज्ञापन प्रस्तुत कर समस्याओं के निराकरण की मांग की है।
ज्ञापन में महिला श्रमिकों ने बताया कि लॉकडाउन के चलते उनके गल्ला मंडी के सभी कार्य बंद हो गए हैं। वर्तमान में उनके समक्ष रोजी-रोटी का संकट है। अत: मंडी की विधिवत शुरुआत अथवा उन्हें प्रशासन से रोजदारी के अन्य कार्य उपलब्ध कराए जाएं, ताकि वे अपने परिवार का भरण पोषण कर सकें।
महिलाओं ने ज्ञापन में स्पष्ट किया है कि वे मंडी के नियमों का विधिवत पालन करेंगी। एक शेड में दस महिलाएं काम करेंगी तथा वे स्वच्छता का पूरा ध्यान रखेंगी। साथ ही मंडी के बाहर की महिलाओं का मंडी में आना प्रतिबंधित होगा। मंडी परिसर में महिला कर्मियों के बीच होने वाले विवाद भी नहीं होंगे। सभी महिला कर्मियों ने अपना हस्ताक्षर युक्त ज्ञापन जिला झुग्गी झोपड़ी प्रकोष्ठ के अध्यक्ष फिरोज खान के नेतृत्व में सौंपा है।
Published on:
02 Jun 2020 05:31 pm
बड़ी खबरें
View Allछिंदवाड़ा
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
