18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

आबकारी के कर्मचारी बताकर की लूट

हिंगलाज मंदिर से कुछ दूरी पर स्थित पुलिया के समीप रविवार रात करीब १०.३० बजे दो बाइक सवार युवकों ने स्वयं को आबकारी के कर्मचारी बताकर लूट को अंजाम दिया

2 min read
Google source verification
Chhindwara

Chhindwara

छिंदवाड़ा . हिंगलाज मंदिर से कुछ दूरी पर स्थित पुलिया के समीप रविवार रात करीब १०.३० बजे दो बाइक सवार युवकों ने स्वयं को आबकारी के कर्मचारी बताकर लूट को अंजाम दिया। चौपहिया वाहन चालक को रोका और उसके वाहन में रखे ५ हजार ६ सौ रुपए नकदी और पर्स लूटा। वाहन सहित सभी को अम्बाड़ा चौकी चलने की धमकी दी। दोनों आरोपी को गिरफ्तार किया जा चुका है।
जुन्नारदेव थाना पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार छिंदवाड़ा के देहात थाना क्षेत्र के गुरैया निवासी विकास पिता दिनेश साहू स्वयं के चौपहिया वाहन क्रमांक एमपी २८ जी २०२४ से हार्डवेयर का सामान छोड़कर जुन्नारदेव से लौट रहा था। दिनेश के साथ सोनू विश्वकर्मा और प्रशांत भी था।

हिंगलाज मंदिर से कुछ दूरी पर दो बाइक सवार युवकों ने स्वयं को आबकारी के कर्मचारी बताकर वाहन रोका। विकास से कहा वाहन में अवैध शराब है तलाशी लेंगे, इस दौरान उन्होंने वाहन से नकदी रुपए निकल लिए। आकाश को पीटा और पर्स छुड़ाने के बाद उसे वाहन लेकर अम्बाड़ी चौकी चलने के लिए कहा। कच्चे रास्ते से वाहन लेकर जाने पर विकास और उसके साथियों को शक हुआ तो उन्होंने एक युवक को दबोचा और डायल 100 को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लिया। सोमवार को दूसरे फरार आरोपी को भी गिरफ्तार कर लिया गया।


आरोपियों पर दर्ज है मारपीट के मामले
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार पुराना चीफ हाउस निवासी संदीप गिरी (२८) एवं धाउ मोहल्ला अम्बाड़ा निवासी आनंद उर्फ राजा ने लूट की वारदात को अंजाम दिया है। दोनों को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ लूट सहित अन्य धारा में अपराध कायम किया गया है। पुलिस का कहना है कि दोनों पर पूर्व में मारपीट का अपराध भी पंजीबद्ध किया गया है।


आरोपियों की मदद करने वाले को भेजा जेल
छिंदवाड़ा .हत्या के आरोपी से पूछताछ के बाद सोमवार को उसे जिला एवं सत्र न्यायालय में पेश किया, यहां से उसका जेल वारंट काट दिया। आरोपी ने पांच अक्टूबर को न्यायालय में सरेंडर किया था, यहां से उसे नौ अक्टूबर तक रिमांड पर लिया था। भोपाल के ईंटीखेड़ी थाना में एसआई की पिस्टल लूटने सहित अन्य धारा में अपराध पंजीबद्ध किया गया है।

कोतवाली पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार हत्या के आरोपी नरेंद्र पटेल और सुरेंद्र पटेल की मदद करने एवं भोपाल के ईंटीखेड़ी इलाके में एसआई की पिस्टल लूटने के आरोपी टीनू धारू ने पांच अक्टूबर को न्यायालय में सरेंडर किया। पुलिस ने पूछताछ के लिए उसे नौ अक्टूबर तक रिमांड पर लिया था। उल्लेखनीय है कि हत्या के प्रयास के आरोपी इकलाख कुरैशी की चार अगस्त को जिला न्यायालय परिसर में गोली मारकर हत्या कर दी थी।