
Lumpy virus fears
छिंदवाड़ा/मोहगांव. क्षेत्र में लंपी वायरस की आशंका जताई गई है। एक बैल में लंपी जैसे लक्षण मिले हंै। पांच और मवेशी भी बीमार बताए जा रहे हैं। वहीं प्रशासन के रोक लगाने के बाद भी मोहगांव में बैल बाजार लगाया जा रहा है। लंपी वायरस से पशु पालकों में हडक़ंप मचा हुआ है। सरपंच सूर्यभान कुंमरे ने पशु विभाग सौंसर को 20 सितंबर को कैंप लगाने के लिए आवेदन दिया था, परंतु अब तक कैंप नहीं लगाया गया। आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों में मवेशियों को वैक्सीन नहीं लगाई गई है। लोगों का कहना है कि मोहगांव में आवारा पशुओं से भी बीमारी फैलने की आशंका है। इन पर अंकुश लगाया जाना चाहिए। लंपी वायरस की रोकथाम के लिए प्रशासन ने एक स्थान से दूसरे स्थानों पर पशुओं को लाने ले जाने से पर रोक लगाई है। इसके बाद भी मोहगांव में बैल बाजार लगाया जा रहा है। यहां दूसरे गांवों से गाय-बैल लाए जा रहे हैं।
सार्वजनिक शौचालयों की नहीं होती सफाई
मोहगांव. नगर परिषद ने शहर को भले ही ओडीएफ घोषित कर दिया हो पर हकीकत अलग है। सार्वजनिक शौचालय देखरेख के अभाव में बदहाल स्थिति में हैं। शौचालयों के बाहर व अंदर फैली गंदगी के कारण लोग इनका प्रयोग करने से कतराते हैं। लाखों रुपए खर्च कर नगर में 15 नए शौचालय बनाए गए । आधे से शौचालयों में पानी के टांके लीकेज हैं। कई में टोंटी ही नहीं है। किसी की टायलेट शीट व टाइल टूटी पड़ी है। बिजली नहीं होने से रात में परेशानी होती है। सबसे अधिक गंदगी की वार्ड 11 के शौचालय के सामने रहती है। जहां डेढ़ सौ मीटर से अधिक नाली ब्लॉक हो चुकी है । गंदा पानी सडक़ पर बह रहा है डेढ़ माह से इसकी सफाई नहीं हुई है ।
मोबाइल शौचालय भी बदतर : कई स्थानों पर मोबाइल शौचालय रखवाए गए थे, लेकिन सफाई के अभाव में इनकी हालत खराब है। लोग इनका उपयोग न कर खुले में शौच कर रहे हैं। सबसे अधिक परेशानी बाजार में खरीददारी के लिए आने वाली महिलाओं को होती है ।
Published on:
16 Oct 2022 07:54 pm
बड़ी खबरें
View Allछिंदवाड़ा
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
