
अमावस्या की रात से होती है मां काली की आराधना
छिंदवाड़ा. परासिया. मां काली पूजा महोत्सव समिति मोहन कालरी द्वारा काली पूजन उत्सव में विभिन्न धार्मिक और सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया है। मंगलवार मध्यरात्रि में मां काली की प्रतिमा स्थापित होगी और बुधवार 14 नवम्बर को सुृबह 10 बजे प्रतिमा विजर्सन किया जाएगा। कार्यक्रम में इस वर्ष आर्केस्ट्रा एवं कवि सम्मेलन का आयोजन पेंच क्षेत्र की कोयला खदान में हुई दुर्घटना के कारण नहीं किया जा रहा है। अन्य कार्यक्रम में गुरुवार 8 से 10 नवम्बर तक 10 से 16 आयुवर्ग के बच्चों का पारम्परिक खेलकूद का आयोजन किया गया है। 8 नवम्बर को कुर्सी दौड़, चम्मच दौड़, 9 नवम्बर को खो-खो स्पर्धा, बोरा दौड़ तथा 10 नवम्बर को लंगड़ी दौड़ और पर्यावरण, जल संवर्धन एवं स्वच्छता जागरण विषय पर चित्रकला प्रतियोगिता होगी। 8 नवम्बर से प्रतिदिन जस देवी किया जा रहा है। शुक्रवार 9 नवम्बर को शाम 4 बजे से राज्य स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता हुई। विजेता टीम को 11 हजार रुपए और उपविजेता टीम को 7 हजार रुपए नगद पुरस्कार दिया जाएगा। रविवार 11 नवम्बर को राज्य स्तरीय कुश्ती आयोजित की गई है जिसमें प्रथम पुरस्कार 7 हजार रुपए, द्वितीय 5 हजार रुपए और तृतीय पुरस्कार 21 सौ रुपए नगद दिया जाएगा। 13 नवम्बर को दोपहर 2 बजे से 12 से 20 वर्ष आयुवर्ग की बालिकाओं और युवतियों की रंगोली स्पर्धा आयोजित की गई है।
रावनवाड़ा खास में त्रिमूर्ति काली चौक समिति द्वारा भंडारा का आयोजन रविवार को शाम 4 बजे से किया जाएगा। समिति ने सभी श्रद्धालुओं महाप्रसाद ग्रहण करने का आह्वान किया है। समिति सदस्य दुर्गा डोंगरे, रिंकू , दुर्गा डेरिया, कन्हैया राजपूत, प्रेम मन्नू नागवंशी सहित अन्य कार्यक्रम में अपना सहयोग प्रदान कर रहे हैं।
नगर के वार्ड क्रमांक 7-8 में आदर्श शिव गणेश मंदिर मां काली पूजा समिति द्वारा इस वर्ष भी दीपावली पर्व के दिन मध्य रात्रि 12.00 बजे माता महाकाली की स्थापना विधिवत की गई। माता काली प्रतिमा स्थापना के उपरांत 8 नवम्बर से प्रतिदिन प्रात: 11 बजे से देवता पूजन एवं चण्डी पाठ हवन किया जा रहा है। श्रद्धालु पूजन में शामिल होकर धर्म लाभ कमा रहे है।
वहीं आज 11 नवम्बर को माता महाकाली प्रांगण वार्ड सात-आठ से विषाल चुनरी यात्रा नगर भ्रमण के लिए निकाली जाएगी जो नगर के विभिन्न मार्गो का भ्रमण करते हुये वापस माता महाकाली प्रांगण पहुंचेगी जहां पर माता महाकाली को चुनरी भेंट की जायेगी।
Published on:
11 Nov 2018 05:54 pm
बड़ी खबरें
View Allछिंदवाड़ा
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
