छिंदवाड़ा। लगातार बारिश के चलते शुक्रवार दोपहर को माचागोरा डैम के सभी आठ गेट खोल दिए गए। इससे समीप के कई गांवों में घर तक पानी पहुंचने लगा है। गौरतलब है कि दो वर्ष पहले भी जब डैम के आठों गेट खोले गए थे तब भारी तबाही की मंजर देखने को मिला था। फिलहाल नदी तट पर बसे गांवों के लोगों में दहशत देखने को मिल रही है। वहीं पेंच नदी पर बने कई पुलों पर पानी ओवरफ्लो हो रहा है।