13 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

झुलसा देने वाली गर्मी में इन्होंने किया पुण्य का काम, आप भी करें अनुकरण

समाजसेवियों ने बेजुबान पक्षियों के लिए जल-पात्र बांधे

2 min read
Google source verification
made available water for birds

made available water for birds

छिंदवाड़ा. जिले में इन दिनों तापमान 45 डिग्री सेल्सियस को पार चल रहा है। इस झुलसा देने वाली गर्मी में पक्षियों को दाना-पानी उपलब्ध कराने शहर की समाजसेवी संस्था हमारा संकल्प बेल्फेयर सोसायटी आगे आई है।
संस्था के सदस्यों ने आठवीं वर्षगांठ के अवसर पर गुरुवार को अनूठी पहल की। समाजसेवी सुभाष शुक्ला के नेतृत्व में एसएएफ कॉलोनी चंदनगांव क्षेत्र में पक्षियों के लिए दाना पानी अभियान चलाया, जिसमें पक्षियों को पानी मुहैया कराने के लिए पेड़ों व घरों में जल-पात्र रखे व बांधे गए। युवा समाजसेवी डॉ. चंद्रकांत विश्वकर्मा ने कहा कि दिनों दिन बढ़ती गर्मी के चलते बेजुबान पशु-पक्षियों के समक्ष दाना और पानी की समस्या आ गई है। तीखी तपन हम इंसान को भूख और प्यास की तड़प व्याकुल कर देती है। तब यह अंदाजा लगाया जा सकता है कि बेजुबान पशु पक्षियों की क्या हालत होती होगी।

उन्होंने कहा कि गर्मी के चार महीने हम उनके लिए अपने घर और आसपास दाना-पानी की व्यवस्था कर दें तो इससे बड़ा पुण्य कोई दूसरा नहीं होगा। इस अभियान के तहत लोगों को प्रेरित किया गया कि खुले मुंह के बर्तनों में वे गर्मी के मौसम में पानीभर कर खुले में या घर की छत पर रखें व गर्मी की मार से पानी को तरस रहे पक्षियों की प्यास बुझाने में सहयोग करें।

पंडित आशीष द्विवेदी ने सभी से अनुरोध किया कि गर्मी के इन दिनों में लोगों के छोटे और सामान्य कदम से सैकड़ों पक्षियों की जान बच सकती है। आपको बस एक कटोरी या बर्तन में पीने लायक पानी अपनी बालकनी, छत, बरामदा, खिडक़ी, गार्डन, उद्यान या सडक़ के किनारे रखना है।

इस अवसर पर अमित राय, किरण चौधरी, पार्षद महेश अल्डक, विनोद तिवारी, अजय पालीवाल, मनीष तिवारी, शैलेंद्र पटेल, डॉ नरेंद्र सोमकुंवर, नंदू निर्मलकर, आकाश अल्डक, गगन अल्डक, मनोज चौधरी आदि सदस्य उपस्थित रहे। अंत में आभार आशीष द्विवेदी ने व्यक्त किया।