भारत स्वच्छ राष्ट्र तब ही बन सकता है जब हर भारतीय अपनी जिम्मेदारी को समझे। स्वच्छ भारत अभियान के दो साल पूरे होने पर स्वच्छ भारत पर एक लघु फिल्म प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। इस प्रतियोगिता के माध्यम से प्रतिभागी अपने विचार के जरिए देश को स्वच्छ रखने के बारे में बताएंगे। राष्ट्रीय फिल्म विकास निगम ने प्रतियोगिता के लिए आवेदन मांगे हैं। इच्छुक प्रतिभागी 10 सितंबर तक अपने आवेदन सीडी या फिर यूएसवी ड्राइव में भेज सकते हैं। फिल्म तीन मिनट से ज्यादा की नहीं होनी चाहिए।