19 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

छिंदवाड़ा

पेड़ पर चढ़ा उन्मादी युवक , दो घंटे तक अटकी रही सांसें

दातलावादी में एक युवक पांच नंबर ओपन कास्ट के पास अपने घर के सामने लगे नीम के पेड़ में चढ़ गया।

Google source verification

छिंदवाड़ा/दातलावादी. दातलावादी में एक युवक पांच नंबर ओपन कास्ट के पास अपने घर के सामने लगे ऊंचे कडू नीम के पेड़ में चढ़ गया। युवक राज धुर्वे (28) पिता रामदयाल धुर्वे के परिजन ने पुलिस को जानकारी दी कि एक सप्ताह से राज की मानसिक स्थिति ठीक नहीं है। इसके चलते वह करीब 10 बजे पेड़ पर जा चढ़ा व 30 फीट ऊपर पेड़ की शाखा पर बैठ गया। परिजन व मोहल्ले के लोगों ने उसे सुरक्षित नीचे उतारने के प्रयास शुरू किए पर वह उतरने की बजाय उत्पात मचाने लगा। उसके भाई ने जुन्नारदेव पुलिस थाना पहुंचकर सूचना दी । मौके पर पहुंची टीम ने परिजन व ग्राम के युवाओं की मदद से दो घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद युवक को सुरक्षित पेड़ से नीचे उतार लिया गया।
नगर पालिका के लाइनमैन श्याम जांगड़े, सुनील मंडवार, चालक पप्पू जांगड़े, एएसआई शरद मालवी, प्रधान आरक्षक संदीप चौरसिया व गांव के युवाओं ने रेस्क्यू ऑपरेशन में सहयोग किया। युवक के भाई ने बताया कि भैया की एक सप्ताह से मानसिक तबीयत ठीक नहीं है । घर में अजीब व्यवहार कर रहे हैं।