
central government new rules
जीआइएस सॉफ्टवेयर में डाटा अपलोड, पटवारियों को दी ट्रेनिंग
छिंदवाड़ा. तहसील कार्यालय में दो माह से बंद खसरा-नक्शा दुरस्ती (संशोधन) का काम अब शुरू हो जाएगा। भू-अभिलेख विभाग ने जीआइएस सॉफ्टवेयर में छिंदवाड़ा जिले का डाटा अपलोड कर
दिया है। इसके साथ ही पटवारियों को इसकी ट्रेनिंग भी दे दी गई है। जमीन से जुड़े इस काम के होने से किसान और जरूरतमंदों को राहत मिल सकेगी।
भू-अभिलेख की जानकारी के मुताबिक पूरे प्रदेश के जिलों का खसरा-नक्शा डाटा जीआइएस सॉफ्टवेयर में अपलोड हो रहा है। इसके लिए जिले से भी करीब १६ लाख खसरा-नक्शा का डाटा भू-अभिलेख मुख्यालय पहुंचाया गया था। इसके चलते संशोधन की ऑनलाइन सेवाएं दो माह बंद कर दी गई थी। इसके चलते किसानों को लोन लेने के लिए बंधक देने और जमीन-प्लॉट बेचने तथा खसरे में लिपिकीय त्रुटि से गलत प्रविष्टी होने पर संशोधन की समस्या आ रही थी। हाल ही में विभाग ने एमपी भूलेख वेबसाइट पर रीवा, खंडवा अलीराजपुर, सागर और छिंदवाड़ा जिले का डाटा अपलोड कर दिया है। इससे ऑनलाइन जमीन का डाटा निकालने के साथ संशोधन की सुविधा बहाल कर दी गई है।
छिंदवाड़ा तहसीलदार आकांक्षा चौरसिया ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि जीआइएस सॉफ्टवेयर में जमीन के खसरा, नक्शा का डाटा अपलोड कर दिए जाने से संशोधन समेत अन्य सेवाएं पुन: बहाल हो गईं हैं। इसके लिए पटवारियों को ट्रेनिंग दी गई है। लोग इस सेवा का लाभ निर्धारित प्रक्रिया से उठा सकेंगे।
जूनियर खिलाडिय़ों ने सीखी बैडमिंटन की बारीकियां
परासिया . पेंच स्टाफ क्लब परासिया में ग्रीष्मकालीन खेलकूद गतिविधियों के तहत बैडमिंटन प्रशिक्षण शिविर का शुभारंभ किया गया। एक माह तक शाम 4 से साढ़े 6 बजे तक बैडमिंटन का निशुल्क प्रशिक्षण दिया जाएगा। शिविर का आयोजन खेल युवा कल्याण विभाग छिंदवाड़ा एवं शिक्षा विभाग के संयुक्त तत्वाधान में किया जा
रहा है। इस अवसर पर बैडमिंटन संघ के सचिव एवं वरिष्ठ खिलाडी जावेद खान, अफ्रीकन कोच मोरिसन आक, देवेन्द्र झंझोट, विजय शर्मा विशेष रूप से उपस्थित रहें। उन्होंने नवोदित खिलाडियों का उत्साहवर्धन किया और खेल में अनुशासन का महत्व बताया। शिविर में ब्लाक समन्वयक सोनल बावरिया, कोच रत्नेश दुबे आदि उपस्थित रहे।
Published on:
06 May 2018 02:15 pm
बड़ी खबरें
View Allछिंदवाड़ा
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
