19 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सामूहिक विवाह…इनर ग्राउण्ड में तीन सौ वेदियों पर फेरे लेंगे वर-वधुएं

निगम अधिकारी-कर्मचारियों ने इनर ग्राउण्ड और लाल ग्राउण्ड में इसकी तैयारियां शुरू कर दी

2 min read
Google source verification
सामूहिक विवाह...इनर ग्राउण्ड में तीन सौ वेदियों पर फेरे लेंगे वर-वधुएं

सामूहिक विवाह...इनर ग्राउण्ड में तीन सौ वेदियों पर फेरे लेंगे वर-वधुएं

छिंदवाड़ा.नगर निगम के 13 मार्च को रहे सामूहिक विवाह के एक दिन शेष रह गए हैं। निगम अधिकारी-कर्मचारियों ने इनर ग्राउण्ड और लाल ग्राउण्ड में इसकी तैयारियां शुरू कर दी है। शनिवार को तीन सौ वेदियां और मंच तैयार करते निगम कर्मचारी नजर आए। मंच पर वर-वधु एक दूजे को वर माला पहनाएंगे। वेदियों पर सात फेरे लेंगे। लाल ग्राउण्ड पर रिश्तेदारों के लिए भोजन का इंतजाम रहेगा।
इस आयोजन में छिंदवाड़ा, सिवनी, बैतूल, नर्मदा पुरम् और मण्डला के 1365 जोड़े सम्मिलित हो रहे हैं। इस कार्यक्रम में प्रभारी मंत्री कमल पटेल के शामिल हो सकते है। निगम ने टेंट का ठेका बंटी टेंट हाउस और भोजन की जिम्मेदारी शुभम् शिक्षा समिति को सौंपी है। इस समारोह में 25 हजार लोगों के आने की संभावना है।
इसके मद्देनजर निगम की तैयारियों का निरीक्षण करने एडीएम ओपी सनोडिय़ा, एसडीएम अतुल सिंह पहुंचे। इस मौके पर महापौर विक्रम अहके, निगम अध्यक्ष सोनू मागो समेत अन्य सभापति और पार्षद मौजूद रहे।
....
बैनर में कांग्रेस नेताओं के फोटो लगाने की मांग
महापौर विक्रम अहके ने बताया कि निरीक्षण करने आए प्रशासनिक अधिकारियों के समक्ष उन्होंने सामूहिक विवाह के मंच के बैनर पर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ, सांसद नकुल नाथ, महापौर, निगम अध्यक्ष, सभापतियों एवं फोटो को भी शामिल करने की मांग उठाई।
.....
सामूहिक विवाह में जोड़े

जनपद पंचायत छिंदवाड़ा 241
नगर निगम छिंदवाड़ा 215
जनपद पंचायत जुन्नारदेव 194
जनपद पंचायत हर्रई 136
जनपद पंचायत परासिया 94
जनपद पंचायत तामिया 86
जनपद पंचायत अमरवाड़ा 71
जनपद पंचायत पांढुर्ना 64
जनपद पंचायत चौरई 62
जनपद पंचायत मोहखेड़ 62
जनपद पंचायत बिछुआ 61
जनपद पंचायत सौंसर 22
नगर परिषद दमुआ 13
नगर परिषद चांद 9
जनपद पंचायत मुलताई 4
जनपद पंचायत बैतूल 4
जनपद पंचायत उमरेठ 4
जनपद पंचायत सिवनी 3
नगरपालिका वारासिवनी 3
जनपद पंचायत अमरवाड़ा 2
नगर परिषद पिपला नारायणवार 2
नगर परिषद चौरई 2
जनपद पंचायत लखनादौन 1
नगरपालिका नैनपुर 1
जनपद पंचायत पिपरिया 1
जनपद पंचायत मण्डला 1
जनपद पंचायत सारनी 1
कुल 1365
.....
सामूहिक विवाह को लेकर महापौर से मिला आदिवासी भुमका संघ
सामूहिक विवाह कार्यक्रम को लेकर आदिवासी भुमका संघ ने शनिवार को महापौर विक्रम अहके से मुलाकात की। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री कन्यादान योजना के तहत होने जा रहे इस सामूहिक विवाह समारोह में आदिवासी जोड़ों के विवाह के लिए आदिवासी रीति-रिवाजों को शामिल किया जाए। उनका कहना है कि आदिवासियों की अपनी परंपराएं और संस्कार होते हैं। इस मांग पर तुरंत एक्शन लेते हुए महापौर ने अधिकारियों को व्यवस्था बनाने के निर्देश दिए। आदिवासी भुमका संघ को भरोसा दिलाया कि आदिवासी जोड़ों के विवाह इस समारोह में आदिवासी परंपराओं के और रीति रिवाजों के साथ ही कराए जाएंगे।
महापौर से मिलनेवालों में सतीश सरेआम भुमका, पंचलाल सरेआम, हरिओम धुर्वे, राजेंद्र धुर्वे, जयलाल काकोडिय़ा, कलश उइके, कमलेश कुमार और अखिलेश मर्सकोले शामिल रहे।
....
सामूहिक विवाह की तैयारी देखने भाजपा नेता भी पहुंचे
सामूहिक विवाह के आयोजन की तैयारी देखने भाजपा जिला अध्यक्ष विवेक बंटी साहू समेत अन्य नेता भी पहुंचे। उन्होंने विवाह स्थल इनर ग्राउंड पर जाकर व्यवस्थाओं की जानकारी ली और सुव्यवस्थित एवं यादगार आयोजन करवाने के लिए अधिकारी कर्मचारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। नगर निगम नेता प्रतिपक्ष विजय पांडे मौजूद रहे।