21 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कलश स्थापना के साथ पूजा पंडालों में विराजीं माता रानी

अंचल में रविवार से नौ दिवसीय देवी आराधना का दौर आरंभ हो गया है। शुभ मुहूर्त में मंदिरों में पूजा अर्चना कर घट स्थापना की गई। एकता परिषद बाजार चौक लिंगा में रानी मां का 29वां स्थापना वर्ष है। इस वर्ष मातारानी के साथ श्रीकृष्ण के विभिन्न बाल लीलाओं की चलित झांकी प्रस्तुत की जाएगी।

less than 1 minute read
Google source verification
durga_ma.jpg

Mata Rani seated in puja pandals with Kalash installation

छिंदवाड़ा/लिंगा. अंचल में रविवार से नौ दिवसीय देवी आराधना का दौर आरंभ हो गया है। शुभ मुहूर्त में मंदिरों में पूजा अर्चना कर घट स्थापना की गई। सार्वजनिक पंडालों में मंत्रोच्चार के साथ मातारानी की प्रतिमा विराजित की गई। दुर्गा पंडाल माता रानी के जयकारों से गूंज उठे। एकता परिषद बाजार चौक लिंगा में रानी मां का 29वां स्थापना वर्ष है। इस वर्ष मातारानी के साथ श्रीकृष्ण के विभिन्न बाल लीलाओं की चलित झांकी प्रस्तुत की जाएगी। पर्व को लेकर अंचल मे भक्ति और उत्साह का माहौल है। गरबा उत्सव और सांस्कृतिक कार्यक्रमों की तैयारी की जा रही है। इधर पहले दिन से ही देवी जागरण भी शुरू हो गए। नवरात्र पर्व के दौरान नौ दिनों तक श्रद्धालु मातारानी की भक्ति में डूबे नजर आएंगे। अमरवाड़ा नगर में रविवार को माता भवानी की प्रतिमाओं को सार्वजनिक पंडालों में विराजित करने का सिलसिला रात तक जारी रहा। सिद्ध पीठ मातेश्वरी मंदिर में मनोकामना ज्योति कलश स्थापित किए गए। लोगों ने बैंड बाजे डीजे के साथ मां जगत जननी जगदंबे की अगवानी की। मंत्रोच्चारण के साथ प्रतिमा की स्थापना कराई । इस मौके पर अमरवाड़ा के आजाद वार्ड , श्री राम मंदिर, साहू मोहल्ला, सुभाष वार्ड ,गांधी चौक, नई आबादी पटेली मोहल्ला, सहित
अन्य सार्वजनिक पंडालों में दुर्गा प्रतिमा की स्थापना कार्यक्रम रात्रि तक चलता रहा। भक्तों ने पंडालों की पूरे मन
से सजावट की।