
chhindwara
छिंदवाड़ा. सुरक्षित मातृत्व योजना के तहत सुपरवाइजर रिव्यू सिस्टम का शनिवार को मेडिकल कॉलेज के आडोटोरियम में शुभारंभ किया गया। यह सिस्टम मातृत्व सुरक्षा को लेकर एक महत्वपूर्ण कदम है। मातृ और शिशु स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर करने एवं स्वास्थ्य सेवा प्रदाताओं की कार्यक्षमता को बढ़ाने के लिए इस सिस्टम को शुरु किया गया है जिसका शुभारंभ कलेक्टर शीलेंद्र सिंह ने किया है। जिले में कार्यरत गैर-सरकारी संस्था अंतरा फाउंडेशन ने चिकित्सा, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग तथा महिला एवं बाल विकास विभाग के साथ सहभागिता कर इस सिस्टम का निर्माण किया है। जिससे सुपरवाइजर के कार्य में प्राथमिकीकरण करने, उच्च जोखिम वाले लाभार्थियों की पहचान एवं उपचार करने, प्राथमिकता अनुसार दौरे एवं समीक्षा कर स्वास्थ्य सेवाओं की गुणवत्ता को बढ़ाने में मदद मिलेगी।
शुभारंभ मौके पर सीएम्एचओ डॉ एनके शास्त्री, डॉ शोभा मोएत्रा, सिविल सर्जन डॉ एमके सोनिया, एसएनसीयू नोडल अधिकारी डॉ लाम्बा, डीपीएम, डीसीएम, एवं जिला कार्यक्रम अधिकारी मोनिका के साथ जिले एवं ब्लॉक के समस्त बीएमओ, सीडीपीओ, बीपीएम, बीसीएम व अन्य अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे। सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के लिए स्वास्थ्य सेवा प्रदाताओं को पुरस्कार से सम्मानित किया गया।
Published on:
07 Jul 2024 01:21 pm
बड़ी खबरें
View Allछिंदवाड़ा
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
