21 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

समझाइश से बन रही बात

दंपतियों के बीच विवाद में परिवार परामर्श केन्द्र की समझाइश काम आ रही है। केन्द्र के सलाहकार पति-पत्नी के बीच सुलह कराने में सकारात्मक भूमिका अदा कर रहे हैं।

2 min read
Google source verification
paramarsh.jpg

matter of understanding

छिंदवाड़ा/ परासिया. दंपतियों के बीच विवाद में परिवार परामर्श केन्द्र की समझाइश काम आ रही है। केन्द्र के सलाहकार पति-पत्नी के बीच सुलह कराने में सकारात्मक भूमिका अदा कर रहे हैं। परासिया केन्द्र में कुल 10 प्रकरण पंजीबद्ध किए गए। एक प्रकरण नस्तीबद्ध किया। एक प्रकरण में आवेदक पति ने कहा कि शादी के दो वर्ष हो गए हैं। उनकी एक पुत्री है। पत्नी घर का काम नही करती हैं। हमेशा झगड़ती है। पत्नी ने कहा कि पति कोई काम नहीं करता। इसी बात पर कहासुनी हो जाती है। पति मेंटली डिस्टर्ब कहते हैं। पत्नी की सास ने बताया कि बहू ठीक काम नहीं करती देर तक सोती है। पत्नी एक माह से मायके में है। दोनों पक्ष एक दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप लगाते रहे। दोनों पक्षों को समझाइश दी गई। सहमति बनाने के लिए अगली पेशी दी गई। एक अन्य मामले में पत्नी ने बताया कि शादी के तीन वर्ष हों गए एक बालक है पति शराब पीता है औप छोटी-छोटी बातों पर मारपीट करता है । पति ने कहा कि पत्नी ठीक से घर का काम नहीं करती। पत्नी गर्भवती है । एक बार झगड़े में पत्नी बचाव के लिए सरपंच के घर गई । सरपंच ने फोन पर मायके वालों को बुलवाया । पत्नी मायके गई पत्नी को डिलीवरी तक के लिए मायके में रहें । पति इसके लिए तैयार हो गया । पति ने कहा कि में जितना खर्च होगा वहन करुंगा । दोनों को समझाइश दी गई। एक माह बाद आकर सूचित करने की सलाह दी गई। एक प्रकरण में शादी के 20 वर्ष बाद पति -पत्नी के बीच विवाद गहरा गया। इनके दो बच्चे हैं बच्चों की आयु 18 व 16 वर्ष की है। पत्नी ने कहा कि पति परिवार में ख़र्च नहीं करता। पति ने आरोप लगाया कि पत्नी का अवैध संबंध है । पत्नी ने कहा कि बच्चों की पढ़ाई का एवं अन्य खर्च वह स्वयं करती है। पति मार पीट भी करता है। पति ने कहा कि पत्नी को साथ रखने को तैयार हूं , लेकिन मोबाइल पर संदिग्ध व्यक्तियों से न बात करें न ही संदेश भेजें । दोनों को समझाइश दी गई । समन्वय बनाने के लिए अगली पेशी दी गई। केंद्र में सलाहकार केपी पांडे, जेठूलाल सोनी, शांति तिवारी, डॉ मधु बत्रा, चित्रा विश्वकर्मा, संगीता श्रीवास्तव, सुशीला झाड़े एवं डेस्क प्रभारी वंदना वघेल ने सुनवाई की।