
छिंदवाड़ा. मोक्षधाम महाकाल मंदिर और पातालेश्वर धाम का सौंदर्यीकरण किया जाएगा वहीं शहर में 11.50 करोड़ रुपए की लागत से 750 सीटर ऑडोटोरियम भवन भी बनाया जाएगा। इसके साथ ही शहर के 48 वार्ड में दिशा बोर्ड भी लगाए जाएंगे। शहर विकास के इस प्रस्तावों को नगर निगम की मेयर-इन-काउंसिल ने मंजूरी दे दी।
महापौर विक्रम अहके की अध्यक्षता में हुई बैठक में 21 में से 18 प्रस्ताव पास कर दिए गए। बैठक में प्रमुख रूप से नरसिंहपुर रोड नई आबादी क्षेत्र के वार्ड नं 15 की गली नं 05 में सिद्धेश्वर महादेव मंदिर के सामने की सडक़ का नामकरण मौनी महाराज के नाम करने का प्रस्ताव भी पास किया गया। एमआईसी में निकाय में कार्यरत विनियमित कर्मचारियों को रिक्त चतुर्थ श्रेणी के पदों नियमित करने, उपयंत्री की नियुक्ति व सेवा विस्तार के प्रस्ताव रखे गए। इसके साथ ही कायाकल्प व मुख्यमंत्री अधोसंरचना योजना के निर्माण कार्य की समय सीमा में वृद्धि का प्रस्ताव भी मंजूर किया गया।
बैठक में सभापति, आयुक्त राहुल सिंह, उपायुक्त ईश्वर सिंह चंदेली समेत अन्य अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित हुए। नगर निगम की कार्मिक संरचना में सफाई संरक्षक के 335 संविदा पदों पर भर्ती करने शासन को भेजा गया पत्र एमआईसी के संज्ञान में लाया गया तो वहीं ग्राम रोजगार सहायकों की राशि नौ हजार रुपए प्रतिमाह को 18 हजार रुपए करने की मंजूरी दी।
राज्य शासन को भेजा लालबाग ओवर ब्रिज का प्रस्ताव
स्पेशन इनवेस्टमेंटर स्कीम के तहत नगर निगम की ओर से राज्य शासन को प्रस्ताव भेजे गए हैं। इनमें मॉडल रोड स्थित लालबाग के पास रेल्वे क्रासिंग पर रेल्वे ओवर ब्रिज निर्माण कार्य लागत 27.72 करोड़, वीआईपी रोड पर रेलवे क्रासिंग पर रेल्वे ओवर ब्रिज निर्माण कार्य लागत 24.75 करोड़, परासिया मार्ग से काराबोह बायपास रिंग रोड़ तक डामरीकृत सडक़ निर्माण ( उन्नयन) कार्य लागत 7.17 करोड़, कुकडा जगत से बायपास रिंग रोड तक डामरीकृत सडक़ निर्माण (उन्नयन) कार्य लागत 5.30 करोड़, बोरिया जंक्शन से सोनपुर रोड़ तक डामरीकृत सडक़ निर्माण ( उन्नयन) कार्य लागत 5.15 करोड़, चारफाटक से नरसिहपुर मार्ग पर फ्लाई ओवर ( लेफ्ट टर्न) निर्माण कार्य 23.85 करोड़, एवं नगर निगम कार्यालय भवन निर्माण कार्य लागत 80 करोड़ के कार्यों को सम्मिलित किया गया है। इस पर एमआईसी ने सहमति दी।
इलेक्ट्रिक शवदाह गृह, भरतादेव पार्क में ग्रीन फील्ड
नगरीय अधोसंरचना विकास निधि अंतर्गत नगर निगम मान्धाता कालोनी से बोदरी नदी तक नाला सुदृढीकरण कार्य लागत 10.11 करोड़, मोक्षधाम में इलेक्ट्रिक शवदाह गृह निर्माण एवं 5 अन्य स्थलों पर शवदाह गृह का उन्नयन कार्य लागत 5 करोड़, कुलबेहरा नदी पर रिवर फ्रंट कार्य एवं भरतादेव पार्क में ग्रीनफील्ड विकास कार्य लागत 7 करोड़ रुपए के कार्य सम्मिलित किए गए।
Published on:
04 Oct 2023 10:08 pm
बड़ी खबरें
View Allछिंदवाड़ा
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
