छिंदवाड़ा। जिला चिकित्सालय में प्रति सप्ताह लगने वाले जिला मेडिकल बोर्ड में चिकित्सकों की लेटलतीफी जारी है। लापरवाही के चलते चिकित्सक निर्धारित समय पर बोर्ड में नहीं पहुंचते है। जबकि सुबह से ही दूर दराज से आए मरीज जांच के लिए पुनर्वास केंद्र के सामने बैठे रहते है।
हालांकि अस्थि रोग विशेषज्ञ डॉ. रवि टांडेकर समय पर पहुंचे थे। लेकिन बोर्ड के अन्य सदस्य तथा सिविल सर्जन अनुपस्थित थे। इसी लापरवाही पर लगाम कसने के लिए कलेक्टर जेके जैन ने अगस्त माह से बोर्ड का समय सुबह 11 से शाम 5 बजे तक कर दिया है।