scriptऑटो को माल परिवहन सेवा में अनुमति के लिए सौंपा ज्ञापन | Memorandum | Patrika News
छिंदवाड़ा

ऑटो को माल परिवहन सेवा में अनुमति के लिए सौंपा ज्ञापन

कलेक्टर से की मुलाकात

छिंदवाड़ाJun 01, 2020 / 05:24 pm

chandrashekhar sakarwar

ऑटो को माल परिवहन सेवा में अनुमति के लिए सौंपा ज्ञापन

ऑटो को माल परिवहन सेवा में अनुमति के लिए सौंपा ज्ञापन

छिंदवाड़ा / ऑटो चालक संघ ने शनिवार को कलेक्टर को ज्ञापन सौंपकर सवारी ऑटो को माल परिवहन सेवा में चलाने की अनुमति मांगी है। संघ के सदस्यों ने बताया कि वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के चलते लॉकडाउन में विगत दो माह से कार्य बंद है। इस वजह से परिवार पर जीवन यापन का संकट खड़ा हो गया है। हर दिन मुश्किलों से गुजर रहा है। अगर हमें कार्य नहीं मिलेगा तो हमलोगों के लिए काफी दिक्कत हो जाएगी। ऐसे में जरूरी है कि हमें सवारी ऑटो को माल परिवहन की सेवाओं में चलाने की अनुमति दी जाए। ऑटो चालक संघ का कहना था कि हम शासन द्वारा जारी हर निर्देश का पालन करेंगे।
रामबाग में घर-घर त्रिकटु चूर्ण वितरित

आयुष विभाग ने कंटेनमेंट एरिया रामबाग में व्यक्तियों की रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के लिए त्रिकटु चूर्ण का वितरण किया। नोडल अधिकारी डॉ. प्रियंका धुर्वे व डॉ. धर्मेन्द्र मरावी और उनकी टीम के भूपेंद्र पटले, अनीता उइके, संतोष पंद्राम, रिंकू साहू, रामराव कोचेकर और कविता उइके ने कोरोना से बचाव के लिए त्रिकटु चूर्ण का वितरण किया।

Hindi News / Chhindwara / ऑटो को माल परिवहन सेवा में अनुमति के लिए सौंपा ज्ञापन

ट्रेंडिंग वीडियो