
गिरफ्तार
छिंदवाड़ा. पुलिस ग्यारह नवम्बर के बाद हत्या के मामले में कार्रवाई तेज करेगी। फरार आरोपी की सम्पत्ति राजसात करने की तैयारी शुरू की जाएगी। हालांकि अभी भी एक टीम आरोपी की तलाश में जुटी है, लेकिन सफलता नहीं मिल पाई। अन्य आरोपियों के सरेंडर करने और गिरफ्तारी के बाद अब केवल एक ही आरोपी की तलाश जारी है।
चार अगस्त को जिला एवं सत्र न्यायालय में हत्या के प्रयास के आरोपी इकलाख कुरैशी की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। पुलिस ने मौके से प्रशांत साहू, आकाश बैस और राजा कहार को हिरासत में लिया था। पूछताछ के बाद वारदात को अंजाम देने में सहयोग करने वालों का नाम भी सामने आया था। पुलिस ने कुछ आरोपियों को गिरफ्तार किया, जबकि अन्य ने सरेंडर कर दिया। पुलिस ने परासिया निवासी रिक्की खंडूजा के खिलाफ हत्या की साजिश रचने और हथियार मुहैया कराने सहित अन्य धारा में अपराध पंजीबद्ध किया है। आरोपी को गिरफ्तार करने के लिए टीम ने सारे हथकंडे अपनाए, लेकिन कामयाबी नहीं मिली, जिसके चलते अब न्यायालय से उपस्थित होने के लिए वारंट जारी किया गया है। न्यायालय ने रिक्की खंडूजा को ११ नवम्बर तक न्यायालय मेें उपस्थित होने की मोहलत दी है। बताया जा रहा है कि इसके बाद पुलिस आगे की कार्रवाई तेज करेगी।
नाबालिग का किया अपहरण
सत्रह वर्षीय नाबालिग का अपहरण कर उसे नागपुर ले जा रहे आरोपी को पुलिस ने दबोच लिया है। आरोपी के कब्जे से नाबालिग को मुक्त करा लिया गया है। रविवार देर शाम हिरासत में लिए गए आरोपी से पूछताछ जारी है। सोमवार दस्तावेजी कार्रवाई पूरी कर उसे न्यायालय में पेश किया जाएगा। उमरानाला चौकी प्रभारी भूपेंद्र दीवान ने बताया कि ग्राम गोरखपुर निवासी गणपति पराडक़र (३१) चौकी क्षेत्र में रहने वाली एक १७ वर्षीय नाबालिग का अपहरण कर उसे नागपुर लेकर जा रहा था। नाबालिग के परिजन को इसकी सूचना मिली तो वे हरकत में आए। गणपति नाबालिग को सौंसर के पास छोडक़र फरार हो गया। नाबालिग के पिता की लिखित शिकायत पर सात अक्टूबर को गणपति के खिलाफ नाबालिग के अपहरण सहित अन्य धारा में अपराध दर्ज किया गया। रविवार देर शाम मुखबिर की सूचना पर आरोपी को उसके घर से गिरफ्तार किया गया है।
Published on:
09 Oct 2017 11:54 am
बड़ी खबरें
View Allछिंदवाड़ा
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
