छिंदवाड़ा/ पांढुर्ना . पांढुर्ना में मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना के अंतर्गत मंगलवार को सामूहिक समारोह हुआ। यहां विधायक नीलेश उइके उपस्थित लोगों को सम्बोधित कर रहे थे। सामूहिक विवाह समारोह में विधायक के संबोधन के दौरान कांग्रेस सरकार की 15 माह की उपलब्धियां गिना रहे थे। ऐसे में उपस्थित भाजपा के कार्यकर्ता एवं पदाधिकारियों उठकर खड़े हो गए और विरोध करना शुरू कर दिया। यहां तक कार्यकर्ता विधायक मंच तक पहुंच गए और विधायक के साथ बहस करने लगे। इस वजह विवाह समारोह में थोड़ी देर के लिए अफरा तफरी मच गई।