पांढुर्ना थाना क्षेत्र के खैरी में रहने वाले एक 13 वर्षीय किशोर द्वारा रविवार की रात लगभग 10.30 बजे कोड डालकर मोबाईल लॉक करने से उसकी मां आशा बाई पति प्रकाश आन्थने गुस्सा गई और उसने अपने बेटे को डंडे से मारकर सिर फोड़ दिया। मां की मार के बाद खून से लथपथ किशोर गुस्सा में घर से भाग निकला। सारोट के पास पांढुर्ना क्षेत्र की महिला बाल विकास अधिकारी द्वारा किशोर को खून से लथपथ देखा तो उससे पूछताछ कर तत्काल पांढुर्ना थाने ले गई। पुलिस ने महिला के खिलाफ धारा 324 के तहत मामला दर्ज कर लिया है।