18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

इस बार किसानों को भावांतर में होगा इतना ही फायदा

नवम्बर माह के लिए राज्य शासन द्वारा मॉडल दर निर्धारित

2 min read
Google source verification
About 40 thousand quintals inward

About 40 thousand quintals inward

छिंदवाड़ा.राज्य शासन द्वारा मुख्यमंत्री भावांतर भुगतान योजना के अंतर्गत अधिसूचित मंडियों में अधिसूचित फसलों का एक से 30 नवंबर की अवधि में विक्रय होने पर मॉडल दर का निर्धारण किया गया है। इस भावांतर का लाभ पंजीकृत कृषकों द्वारा अधिसूचित फसल को अधिसूचित मंडी में मॉडल रेट से कम दर पर विक्रय दर पाए जाने पर भुगतान किया जाएगा । पात्रता के अनुसार कृषकों के खाते में भावांतर भुगतान की राशि अंतरित की जाएगी ।
उप संचालक कृषि के पी भगत ने बताया कि राज्य शासन द्वारा सोयाबीन फसल का मॉडल रेट 2 हजार 640 रुपए, समर्थन दर 3 हजार 50 और भावांतर राशि 410 रुपए, उदड़ फसल का मॉडल रेट 3 हजार 70, समर्थन दर 5 हजार 400 और भावांतर राशि 2 हजार 330 रुपए, मक्का फसल का मॉडल रेट एक हजार 110 रुपए, समर्थन दर एक हजार 425 रुपए और भावांतर राशि 315 रुपए, मूंग फसल का मॉडल रेट 4 हजार 120 रुपए, समर्थन दर 5 हजार 575 रुपए और भावांतर राशि एक हजार 455 रुपए तथा मूंगफल्ली फसल का मॉडल रेट 3 हजार 570, समर्थन दर 4 हजार 450 और भावांतर राशि 880 रुपए निर्धारित किया गया है ।
.............

प्रभारी मंत्री 6 को लेंगे डीएमएफ की बैठक
छिन्दवाड़ा. प्रभारी मंत्री गौरीशंकर बिसेन छह दिसंबर को दौरा करेंगे। वे प्रात: 10 बजे सर्किट हाउस में भाजपा जिलाध्यक्ष, पार्टी पदाधिकारी, कार्यकर्ता और आम जनों से भेंट करेंगे। वे प्रात: 11 बजे खेल महोत्सव कार्यक्रम और प्रधानमंत्री ग्राम सडक़ योजना के अंतर्गत मार्गो का भूमिपूजन करेंगे तथा दोपहर 12 बजे कलेक्ट्रेट सभागार में जिला खनिज प्रतिष्ठान की बैठक लेंगे ।

आज हड़ताल पर रहेंगे फार्मासिस्ट
छिंदवाड़ा. वेतनमान में वृद्धि सहित अन्य मांगों को लेकर फार्मासिस्ट एसोसिएशन की मंगलवार को एक दिवसीय प्रदेशव्यापी हड़ताल रहेगी। इधर छिंदवाड़ा जिले में कार्यरत करीब 100 नियमित व संविदा फार्मासिस्ट भी हड़ताल में शामिल होंगे।

टीचर्स को उपस्थित होने के निर्देश
छिंदवाड़ा. लोक शिक्षण संचालनालय ने वर्चुअल क्लास योजना अंतर्गत पूर्व से अध्यापन कार्य कर रहे अंग्रेजी, संस्कृत, हिंदी और सामाजिक अध्ययन के टेली टीचर्स को छह दिसम्बर सुबह 11 बजे भोपाल में आयोजित होने परीक्षा में उपस्थित होने के निर्देश दिए हैं।