21 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अमरवाड़ा से मोनिका के नाम पर मुहर,अब चौरई की टिकट पर लगी निगाहें

विधानसभा चुनाव में भाजपा की छटवीं टिकट घोषित,पिता की सहानुभूति से गोंडवाना के वोट बैंक में लग सकती है सेंध

2 min read
Google source verification

छिंदवाड़ा. अमरवाड़ा विधानसभा क्षेत्र से मोनिका बट्टी की टिकट भाजपा नेतृत्व ने मंगलवार को फाइनल कर दी। इस छटवीं टिकट के घोषित होने के बाद अब अंतिम चौरई विधानसभा पर जिलेवासियों की निगाहें लग गई है।
बीती १९ सितम्बर को ही अखिल भारतीय गोंडवाना गणतंत्र पार्टी की अध्यक्ष मोनिका ने भाजपा की सदस्यता ग्रहण की थी। तब से ही ये माना जा रहा था कि अमरवाड़ा से भाजपा उन्हें नए चेहरे के रूप में पेश करेगी। इस संभावना पर पार्टी नेतृत्व ने पूरे देश में एकल नाम जारी कर मुहर लगा दी। इससे भाजपा की टिकट के दूसरे दावेदारों के चेहरे लटक गए वहीं मोनिका समर्थकों के चेहरे खिल गए।
पार्टी गलियारों में कहा जा रहा है कि इस विधानसभा क्षेत्र के हर्रई=छिंदी इलाके में गोंडवाना का शुरू से दबदबा रहा है। यहीं से उसके सर्वाधिक वोट आते थे। शेष इलाकों में भाजपा कांग्रेस को चुनौती में सक्षम थी। अब मोनिका के भाजपा मेंटिकट में लडऩे से उनके पिता पूर्व विधायक स्व. मनमोहन शाह बट्टी के सहानुभूति वोट मिल जाएंगे। स्व.बट्टी को वर्ष 2018 के चुनाव में 62260 वोट मिले थे। उस समय गोंडवाना दूसरे नंबर पर थी। अब भाजपा मोनिका को साथ लेकर पार्टी की मजबूती की अपेक्षा कर रही है। इससे कांग्रेस को चुनौती बेहतर ढंग से दी जा सकेगी। मोनिका को टिकट दिए जाने पर एक आंकलन यह है कि पार्टी के दूसरे टिकट दावेदारों की अंर्तकलह भी सामने आएगी। इस पर पार्टी नेतृत्व को आपसी सामंजस्य बनाना होगा।
.......
चौरई में टिकट का घमासान, तीसरी सूची में आ सकता है नाम
भाजपा ने छिंदवाड़ा, अमरवाड़ा, परासिया, जुन्नारदेव, सौंसर और पांढुर्ना विधानसभा की टिकट घोषित कर दी है। केवल एकमात्र विधानसभा चौरई शेष है। यहां दो बड़े नेताओं की दावेदारी है तो जातिगत समीकरण को साधना भी चुनौती है। इसके चलते टिकट की खींचतान भी पार्टी नेतृत्व के सामने हो रही है। पार्टी के जिला पदाधिकारी संकेत दे रहे हैं कि तीसरी सूची में उम्मीदवार का नाम आ जाएगा। उसके बाद यहां भी विधानसभा चुनाव की तैयारी आगे बढ़ेगी। इस विधानसभा क्षेत्र में चौरई और बिछुआ विकासखण्ड हैं, जहां आदिवासियों के साथ अलग-अलग समाज का प्रतिनिधित्व है। जिनका वोटबैंक हर पार्टी के लिए मायने रखता है।
.....