18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मां की मौत, गम में बेटी ने की खुदकुशी

शहर के बुधवारी बाजार इलाके में रहने वाली एक महिला की सामान्य मौत के बाद बेटी ने गम में खुदकुशी कर ली।

2 min read
Google source verification
chhindwara

chhindwara

छिंदवाड़ा . शहर के बुधवारी बाजार इलाके में रहने वाली एक महिला की सामान्य मौत के बाद बेटी ने गम में खुदकुशी कर ली। जिला अस्पताल में इलाज के दौरान बेटी की मौत हो गई। पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले को जांच में रखा है। पुलिस की प्राथमिक जांच में खुदकुशी करना सामने आया है। हालांकि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने और जांच पूरी होने के बाद और भी वजह सामने आ सकती है।


कोतवाली पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार रविवार दोपहर करीब चार बजे के आस-पास बुधवारी बाजार में रहने वाली एक महिला की सामान्य मौत हुई थी। रविवार देर रात महिला की बेटी मीनाक्षी पिता प्रतागांधी ने गम में विषाक्त पदार्थ का सेवन कर लिया। मीनाक्षी को बेहोशी की हालत में जिला अस्पताल पहुंचाया गया। इलाज के दौरान सोमवार दोपहर उसकी मौत हो गई। बताया जा रहा है कि मां की मौत के सदमे में उसने खुदकुशी कर ली।


न्यायिक हिरासत में दुष्कर्म का आरोपी

छिंदवाड़ा . उमरानाला चौकी पुलिस ने सोमवार को नाबालिग का अपहरण और दुष्कर्म के आरोपी को न्यायालयमें पेश किया, यहां से उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। चौकी प्रभारी भूपेंद्र दीवान ने बताया कि चौकी क्षेत्र में रहने वाली एक नाबालिग का देहात थाना क्षेत्र के ग्राम गुरैया वार्ड क्रमांक पांच चंदन मोहल्ला निवासी राजेश दखने (२६) ने अपहरण किया था। नाबालिग ने परिजन के साथ चौकी पहुंचकर पिछले दिनों लिखित शिकायत दर्ज कराई थी, जिसके आधार पर अपराध पंजीबद्ध किया गया था।

रविवार आरोपी को गिरफ्तार कर दस्तावेजी कार्रवाई पूरी कर सोमवार न्यायालय में पेश किया गया यहां से उसे न्यायायिक हिरासत में भेज दिया गया। आरक्षक शिवकरण पांडेय सहित अन्य स्टॉफ ने आरोपी को गिरफ्तार करने में अहम भूमिका निभाई।

गांगीवाड़ा का एक पटाखा गोदाम सील
छिंदवाड़ा. अपर कलेक्टर आलोक श्रीवास्तव के निर्देश पर एसडीएम राजेश शाही ने सोमवार को गांगीवाड़ा का एक पटाखा गोदाम सील कर दिया। यह गोदाम अकबर खान का बताया गया है। एसडीएम ने बताया कि पटाखा गोदाम में सुरक्षा सम्बंधी नियम का पालन नहीं किया जा रहा था। इसे देखते हुए कार्रवाई
की गई है।