
Children arriving to BRC office for studies
छिंदवाड़ा . मप्र माध्यमिक शिक्षा मंडल भोपाल ने बेस्ट ऑफ फाइव गणना प्रक्रिया के संदर्भ में निर्देश जारी किए हैं। इसके अंतर्गत परीक्षार्थी को यदि दो विषय में पूरक मिलती है, तो उसे किसी एक विषय की परीक्षा में उत्तीर्ण होना अनिवार्य होगा। जबकि तीन विषय की पूरक में उसे अनुत्तीर्ण घोषित किया जाएगा। इसके अलावा हाईस्कूल परीक्षा में छात्र छह विषयों में सम्मिलित होकर एक विषय में अनुत्तीर्ण होता है तो उसे बेस्ट ऑफ फाइव पद्धति के तहत छात्र का पांच विषयों के अंकों के आधार पर परिणाम घोषित किया जा सकेगा।
बेस्ट ऑफ फाइव गणना का मामला
अनुत्तीर्ण विषय में छात्र आगामी वर्ष में श्रेणी सुधार की परीक्षा में शामिल हो सकेगा। जबकि छात्र पूरक परीक्षा देकर भी अनुत्तीर्ण विषय को पास कर सकता है। बेस्ट फाइव पद्धति अंतर्गत दो या अधिक विषयों में समान अंक होने पर परीक्षा परिणाम में सम्मिलित विषयों का क्रम भाषा समूह में प्रथम भाषा, द्वितीय भाषा, तृतीय भाषा एवं कोर विषयों में गणित, विज्ञान, सामाजिक विज्ञान रहेगा। भाषा गु्रप में से एक और कोर विषयों में से एक विषय में समान अंक प्राप्त होने पर विषय को परीक्षा परिणाम में शामिल कर बेस्ट फाइव पद्धति के तहत परीक्षा परिणाम एवं श्रेणी का निर्धारण पांच विषयों के आधार पर किया जाएगा।
अनुपस्थित छात्र को भी मिलेगा लाभ
बेस्ट ऑफ फाइव पद्धति के तहत परीक्षा के दौरान यदि कोई छात्र किसी एक विषय में अनुपस्थित होता है तो भी वह उत्तीर्ण घोषित हो सकता है। हालांकि शेष पांच विषयों में निर्धारित अंक प्राप्त करना अनिवार्य होगा। उक्त पद्धति के अंतर्गत महायोग में जिस विषय के अंक को शामिल नहीं किया जाएगा, उस अंक के जगह प्त चिह्न को दर्शाया जाएगा।
नाबालिग छात्रों से पूछा लाइसेंस
एक्सीलेंस स्कूल के सामने निर्भया की टीम ने गुरुवार नाबालिग वाहन चालकों को रोका। लाइसेंस पूछा कोई भी बच्चा ड्राइविंग लाइसेंस नहीं दिखा पाया । पुलिस ने परिजनों को बुलाया और हिदायत देने के साथ ही कार्रवाई की।
Published on:
09 Feb 2018 11:57 am
बड़ी खबरें
View Allछिंदवाड़ा
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
