18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कीचड़ से सनी शहर की सडक़, बच्चों से लेकर बुजुर्ग तक परेशान

समस्याओं से जूझ रहे साहू मोहल्ला के रहवासी : जिम्मेदारों के ध्यान नहीं देने से आक्रोश

2 min read
Google source verification
mud on Road

mud on Road

छिंदवाड़ा. बारिश के इन दिनों में शहर के वार्ड क्रमांक-47 अंतर्गत साहू मोहल्ला के रहवासी समस्या से जूझ रहे हैं। दरअसल, वार्ड में पक्की सडक़ नहीं है, जो कच्ची उबड़-खाबड़ सडक़ है वह कीचड़ में तब्दील हो गई है, जिससे लोगों को समस्या हो रही है। खासकर बच्चों, महिलाओं और बुजुर्गों को आवागमन में बेहद परेशानी हो रही है। बाइक सवार अक्सर फिसलकर गिर रहे हैं। बारिश का पानी गड्ढों में भरा होने से रास्ता समझ में नहीं आ रहा है। आलम यह है कि हादसे के डर से बच्चे स्कूल जाने में आनाकानी करने लगे हैं।
साहू मोहल्ला के रहवासियों ने बताया कि उनके क्षेत्र की सडक़ पर कीचड़ हो रहा है। बड़े-बड़े गड्ढों में पानी भरा हुआ है, रास्ता कहां है यह समझ पाना मुश्किल हो रहा है। बच्चों को स्कूल लेजाने और लाने में समस्या हो रही है। रोज हादसे हो रहे हैं। जब वार्ड पार्षद के पास रहवासी अपनी समस्या लेकर गए तो पार्षद ने साफ कह दिया आप लोग जनसुनवाई में जाओ मैं कुछ नहीं कर सकती। परेशान रहवासियों ने चेतावनी दी है कि जल्द समस्या का हल नहीं निकाला गया तो वे विरोध प्रदर्शन करेंगे।

नहीं पहुंचती कचरा गाड़ी

सडक़ बदहाल होने के कारण यहां कचरे की गाड़ी भी नहीं पहुंचती है। जब सफाई कर्मियों से बता की गई उन्होंने कीचड़ की समस्या बताते हुए आने से साफ मना कर दिया। पिछले 15 दिनों से कचरे की गाड़ी वार्ड में नहीं पहुंचे। ऐसे में रहवासी कह रहे हैं कि एक तरफ स्वच्छ शहर के लिए नगर निगम प्रयास कर रहा है, दूसरी तरफ साहू मोहल्ला के रहवासी सुविधाओं से वंछित हैं। समस्याओं का निराकरण नहीं होने के कारण वार्डवासियों में आक्रोश बढ़ता जा रहा है।
इधर, पार्षद सोमती सिंगारे का कहना है कि क्षेत्रवासियों की समस्या को देखते हुए सडक़ पर मुरम का पुराव करवाया जाएगा। इसके साथ ही पक्की सडक़ निर्माण का प्रस्ताव नगर निगम को दिया गया है।