26 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

NAAC TEAM IN COLLEGE: निरीक्षण करने पहुंची नैक टीम ने कॉलेज से पूछा सवाल, कैसे बनाते हो व्यवस्था

हवाई मार्ग से वापस लौट जाएगी।

2 min read
Google source verification
NAAC TEAM IN COLLEGE: निरीक्षण करने पहुंची नैक टीम ने कॉलेज से पूछा सवाल, कैसे बनाते हो व्यवस्था

NAAC TEAM IN COLLEGE: निरीक्षण करने पहुंची नैक टीम ने कॉलेज से पूछा सवाल, कैसे बनाते हो व्यवस्था


छिंदवाड़ा. बैंगलौर से गठित तीन सदस्यीय नैक टीम का निरीक्षण शनिवार को भी जारी रहा। टीम सुबह 9 बजे कॉलेज पहुंची और शाम छह बजे वापस लौट गई। रविवार को टीम सुबह सडक़ मार्ग से नागपुर पहुंचेगी और वहां से हवाई मार्ग से वापस लौट जाएगी। शनिवार को नैक टीम ने पीजी कॉलेज के एनसीसी, एनएसएस विभाग को देखा एवं गतिविधियों की जानकारी ली। वहीं स्टॉफ, प्राचार्य के साथ बैठक की। दोपहर में नैक टीम के तीनों सदस्य कॉलेज में बंद कमरे में लगभग तीन घंटे रहे। रिपोर्ट बनाई और सीलबंद करके प्राचार्य को सौंप दी। टीम नैक मुख्यालय को भी अपनी रिपोर्ट देगी। इस रिपोर्ट में नैक टीम ने कॉलेज को 30 में से कितने अंक दिए हैं यह निर्धारित होगा। इसके बाद रिपोर्ट के आधार पर पीजी कॉलेज की ग्रेड तय होगी। ग्रेड तय होने के बाद ही कॉलेज को फंड जारी होगा। पीजी कॉलेज भी नैक टीम से मिले सीलबंद रिपोर्ट को खोलेगी। रिपोर्ट में नैक टीम ने कॉलेज की कमियां या खुबियां बताई हैं। जिसके आधार पर उन्होंने मूल्यांकन किया है।

दो मुद्दों पर घिरा प्रबंधन
पीजी कॉलेज के पास कवर्ड कैम्पस नहीं है। लाइब्रेरी भवन में राजा शंकर शाह विश्वविद्यालय का प्रशासनिक कार्य संचालित हो रहा है। इन दोनों ही कमियों को लेकर पत्रिका ने कई बार जिम्मेदारों का ध्यान दिलाया। पीजी कॉलेज प्रबंधन ने भी कई कोशिश की, लेकिन कामयाबी नहीं मिली। नैक टीम ने निरीक्षण के दौरान इन दोनों ही मुद्दों को उठाया। वहीं नैक टीम ने कॉलेज प्राचार्य से यह भी पूजा कि आपके पास विद्यार्थी लगभग दस हजार हैं और प्राध्यापकों की संख्या काफी कम है। ऐसे में अध्यापन की व्यवस्था कैसे बनती है। इस पर प्राचार्य ने कहा कि हम जनभागीदारी एवं अतिथि विद्वान के माध्यम से व्यवस्था बनाते हैं। जरूरत पडऩे पर तीन शिफ्ट में अध्यापन कराते हैं।
बताया जाता है कि नैक टीम अधिकतर बिन्दुओं पर काफी संतुष्ट दिखी है। जिससे अनुमान है कि इस बार कॉलेज को पहले से बेहतर ग्रेड मिलेगा।