छिंदवाड़ा. कतिया समाज की राष्ट्रीय कार्यकारिणी में छिंदवाड़ा के सतीश नागवंशी को शामिल किया गया है। नागवंशी को राष्ट्रीय प्रवक्ता ओर मीडिया व प्रचार प्रसार प्रमुख बनाया गया है। गत दिवस जबलपुर में आयोजित समाज के राष्ट्रीय पदाधिकारियों की बैठक में यह निर्णय लिया गया। कार्यकारिणी के अन्य पदाधिकारियों की भी घोषणा की गई।
बैठक में समाज में व्याप्त कुरीतियों कोखत्म करने, मप्र और महाराष्ट्र में राज्य स्तरीय समिति कागठन करने, समाज के ध्वज आदि विषयों पर चर्चा की गई। जबलपुर के ग्वारीघाट मे राष्ट्रीय कार्यालय बनाने पर भी सहमति बनी। नागवंशी ने बताया कि समाज का एक कार्यक्रम शीघ्र ही छिंदवाड़ा में आयेाजित होगा।