
National honor ceremony of pawar society
छिंदवाड़ा. अग्निवंशीय क्षत्रिय पवार समाज विभिन्न क्षेत्रों की उत्कृष्ट प्रतिभाओं को राष्ट्रीयस्तर पर पुरस्कृत करेगी, इसके लिए एक समिति का भी गठन किया गया है।
राष्ट्रीय भर्तहरि विक्रम भोज पुरस्कार सामाजिक समिति भारत एवं जिला क्षत्रिय पवार समाज संगठन छिंदवाड़ा की विशेष बैठक का आयोजन रविवार को पवार समाज भवन चंदनगांव में किया गया। आयोजन नारी शक्ति पर केंद्रित होगा। इसके पहले जुलाई माह में इसी तरह का एक कार्यक्रम पांढुर्ना में भी आयोजित किया गया था, जिसमें समाज की प्रतिभाओं को पुरस्कृत किया गया। आगामी वर्ष 2020 में द्वितीय आयोजन छिंदवाड़ा मुख्यालय पर आयोजित करने की जिम्मेदारी जिला संगठन द्वारा सहर्ष स्वीकार की गई थी। आगामी आयोजन को भव्य रूप में करने के लिए तैयारियां शुरू करने के लिए बैठक आयोजित की गई। समिति के राष्ट्रीय संयोजक भोपाल निवासी वल्लभ डोंगरे की उपस्थिति में बैठक हुई जिसमें 33 बिंदुओं पर व्यापक चर्चा हुई। बताया जा रहा है कि आयोजन को समाज की नारीशक्ति पर केंद्रित करने, आयोजन में समाज की महिलाओं की हर स्तर पर भागीदारी पर विशेष चर्चा हुई।
Published on:
12 Aug 2019 07:20 am
बड़ी खबरें
View Allछिंदवाड़ा
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
