10 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

कोष्टी-कोष्टा समाज का राष्ट्रीय महाधिवेशन

28 और 29 अक्टूबर को हुए इस आयोजन में पूरे भारत वर्ष से कोष्टी-कोष्टा समाज के लोग एक जुट हुए। कार्यक्रम आयोजित करने का उद्देश्य पूरे भारत वर्ष के कोष्ट

2 min read
Google source verification
Koshti-Kotha Samaj

Koshti-Kotha Samaj

पूरे भारत वर्ष से जुटे समाज के लोग
समाज की पत्रिका का विधायक और महापौर ने किया विमोचन
छिंदवाड़ा. अखिल भारतीय कोष्टी-कोष्टा समाज (भारत वर्ष) का दो दिवसीय राष्ट्रीय महा अधिवेशन नागपुर रोड स्थित शहनाई लॉन में आयोजित किया गया। 28 और 29 अक्टूबर को हुए इस आयोजन में पूरे भारत वर्ष से कोष्टी-कोष्टा समाज के लोग एक जुट हुए। कार्यक्रम आयोजित करने का उद्देश्य पूरे भारत वर्ष के कोष्टा-कोष्टी समाज को एकजुट करना है। जिसे लेकर समाज के पदाधिकारियों ने प्रयास किया। रविवार को नागपुर में रोड स्थित लॉन में सुबह 11 बजे पूरे भारत वर्ष से आए समाज के लोगों के बीच परिचर्चा का आयोजन किया। जिसमें वरिष्ठ पदाधिकारियों ने समाज के विकास को लेकर उद्बोधन दिया। वहीं 12 बजे कोष्टी-कोष्टा समाज की पत्रिका का विमोचन छिंदवाड़ा विधायक चौधरी चंद्रभान सिंह, महापौर कांता सदारंग, निगम अध्यक्ष धर्मेन्द्र मिगलानी, अखिल भारतीय कोष्टी-कोष्टा समाज के संरक्षक डॉ. शिवप्रसाद कोष्टा, संरक्षक विजय सेन्दरे, चोखेलाल कोष्टा, शांतिलाल हेड़वे, अध्यक्ष शालिग्राम परेता, पूनाराम कुल्हाड़े, छेदीलाल कोष्टा, प्रदेश अध्यक्ष कल्याण देवांग, आशीष देवांग, महामंत्री हरिराम कोष्टा की उपस्थिति में किया गया। वहीं शाम को अखिल भारतीय कोष्टी-कोष्टा समाज (भारत वर्ष) समिति के पदाधिकारियों का चुनाव किया गया।
युवक-युवतियों ने दिया बेवाक परिचय
नागपुर रोड स्थित लॉन में हुए कोष्टी-कोष्टा समाज के महाधिवेशन के दौरान युवक-युवती परिचय सम्मेलन हुआ। जिसमें पूरे भारत वर्ष से आए शादी योग्य युवक-युवतियों ने बेवाक परिचय दिया। इस दौरान बड़ी संख्या में समाज के लोग उपस्थित रहे।
इनका रहा सहयोग
अखिल भारतीय कोष्टी-कोष्टा समाज के महा अधिवेशन में अध्यक्ष शंकर गढ़ेवाल, आशु गढ़ेवाल, रोमेश बारापात्रे, छिंदवाड़ा कोष्टा समाज के अध्यक्ष विनोद गढ़ेवाल, उपाध्यक्ष श्यामा भांगरे, सचिव शिव पराते, जितेंद्र हिड़ाऊ, कोषाध्यक्ष अमित गढ़ेवाल, हरीश गढ़ेवाल, रमेश कोष्टी, नारायण पराते, सचिन हिड़ाऊ, भाग्यश्री बारापात्रे, स्वीटी हिड़ाऊ, एडव्होकेट राजेश गढ़ेवाल, ओमकार प्रसाद गढ़ेवाल समेत अन्य समाज के लोगों का सहयोग रहा।
कोष्टी-कोष्टा समाज का राष्ट्रीय महा अधिवेशन छिंदवाड़ा में
हजारों की संख्या में एकजुट हुए समाज के लोग
छिंदवाड़ा के नागपुर रोड स्थित शहनाई लॉन में अखिल भारतीय कोष्टी-कोष्टा (भारत वर्ष) समाज का दो दिवसीय राष्ट्रीय अधिवेशन का आयोजन किया गया। जिसमें भारत वर्ष से समाज के लोग एकजुट हुए। इस दौरान यहां शादी योग्य युवक-युवतियों का परिचय सम्मेलन भी आयोजित किया गया। जिसमें समाज के युवाओं ने बेवाक परिचय दिया। समाज की पत्रिका का विमोचन छिंदवाड़ा विधायक चौधरी चंद्रभान सिंह और महापौर कांता सदारंग ने किया।