अल्का ने जिले से राष्ट्रीय टूर्नामेंट के अंडर 14, 16 और 19 टीम का गोवा, औरंगाबाद और नागपुर में प्रतिनिधित्व किया। साथ ही सीनियर टीम का अंडमान निकोबार में प्रतिनिधित्व किया, जहां मैन ऑफ द मैच से भी नवाजा गया। अब उनका सपना प्रख्यात खिलाड़ी मेसी के साथ खेलने का है।