साथ ही उसकी देखभाल और सुरक्षा की जिम्मेदारी स्कूल प्रबंधन की रहेगी। शासन के निर्देशानुसार समस्त हाई तथा हायर सेकंडरी स्कूलों में १५, प्राथमिक-माध्यमिक स्कूलों में ८ तथा हॉस्टल, आरएमएसए, एसीटी समेत डीपीसी में कम से कम १० पौधे लगाने के निर्देश दिए गए हैं। नीम के पौधों के अलावा मुनगा, नींबू, कटहल, आंवला, अमरूद, आम के पौधे भी लगाए जा सकेंगे। इस अवसर पर एडीइओ आर.पी. मेश्राम, प्राचार्य आईएम भिमनवार, एपीसी संजय दुबे सहित अन्य प्रमुखता से मौजूद थे।
जल की एक-एक बूंद का करें संरक्षण
जल की एक-एक बूंद अमृत तुल्य होती है, जो हमारी जिंदगी संजोती है। इस धरा पर जल न होता तो हमारा नामो निशां न होता । न सरिता-सरवर होते, न वन-उपवन होते और न ही झील समंदर। इस धरती का कलेवर चांद, सितारों जैसा वीरान होता, लेकिन जल तत्व की संरचना कर भगवान ने सारी सृष्टि बना दी। ऐसे बहुमूल्य जल की एक-एक बूंद को संरक्षित करना हमारा दायित्व है। तदाशय के विचार पंडित उदित नारायण शर्मा ने लोगों के समक्ष व्यक्त किए।
मतदाता सूची अपडेशन सहित अन्य कार्यों की समीक्षा करने शनिवार को एसडीएम राजेश शाही औचक निरीक्षण करने गांगीवाड़ा पहुंचे तथा बूध क्रमांक – १, २, ३ तथा ४ का निरीक्षण किया। साथ ही कार्यरत बीएलओ को आवश्यक निर्देश दिए। इस अवसर पर बीएलओ राजेंद्र यादव, हेमंत सूर्यवंशी, राजेंद्र मालवीय आदि मौजूद थे। छिंदवाड़ा ञ्च पत्रिका. मतदाता सूची अपडेशन सहित अन्य कार्यों की समीक्षा करने शनिवार को एसडीएम राजेश शाही औचक निरीक्षण करने गांगीवाड़ा पहुंचे तथा बूध क्रमांक – १, २, ३ तथा ४ का निरीक्षण किया। साथ ही कार्यरत बीएलओ को आवश्यक निर्देश दिए। इस अवसर पर बीएलओ राजेंद्र यादव, हेमंत सूर्यवंशी, राजेंद्र मालवीय आदि मौजूद थे।