16 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

हरि विट्ठल-विट्ठल से गूंजा बिछुआ

गणेश मठ की स्थापना वर्षगांठ के मौके पर श्री गणेश मंदिर सेवा समिति बिछुआ की ओर से शुक्रवार को हरिनाम सप्ताह कीर्तन का आयोजन किया गया। कीर्तनकार सुरेन्द्रनाथ महाराज ने भजन गाए। हरि विठ्ठल -विठ्ठल भजन पर लोग मंत्र मुग्ध हो गए।

less than 1 minute read
Google source verification
bhajan.jpg

Nettle echoed with Hari Vitthal-Vitthal

छिंदवाड़ा/बिछुआ. गणेश मठ की स्थापना वर्षगांठ के मौके पर श्री गणेश मंदिर सेवा समिति बिछुआ की ओर से शुक्रवार को हरिनाम सप्ताह कीर्तन का आयोजन किया गया। कीर्तनकार सुरेन्द्रनाथ महाराज ने भजन गाए। हरि विठ्ठल -विठ्ठल भजन पर लोग मंत्र मुग्ध हो गए। इस मौके पर सिद्ध योग मठ अखाड़ा के आचार्य मण्डलेश्वर अलखनाथ औघड़, आचार्य शुभेष शर्मन, संत गोविंदराम महाराज, महामण्डेलश्वर डॉ वैभव अलोणी, पूर्व विधायक पंडित रमेश दुबे सहित बड़ी संख्या में धर्म प्रेमी मौजूद थे। रविवार को दहीलाई के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ। इस मौके पर आयोजित निशुल्क चिकित्सा परामर्श शिविर सूर्यकांत रेडेकर ने अस्थि रोगों का आयुर्वेदिक चिकित्सा पद्धति से उपचार किया। शिविर में आरती गौर, अजय गौर, कोमल सिंह ने सेवाएं दी। शिविर में 400 से अधिक लोगों ने उपचार कराया। अमरवाड़ा के राम मंदिर में आयोजित भागवत ज्ञान यज्ञ में कथा वाचक पवन देव ने रविवार को कृष्ण और सुदामा की मित्रता के प्रसंग का वर्णन किया। कथा सुन कर श्रोता भाव विभोर हो गए। साथ में भजन कीर्तन प्रस्तुति पर बच्चियों ने नृत्य किया।