
New Media Outdoor device
छिंदवाड़ा . अभी तक अमूमन छोटी से लेकर बड़ी कम्पनी तक अपने ब्रांड प्रमोशन के लिए घरों की दीवालों पर पेंट कर विज्ञापन प्रदर्शित करती रहीं हैं, लेकिन अब ऐसा नहीं होगा। यदि आगे से ऐसा हुआ तो विज्ञापन की फीस उस मकान के मालिक से वसूली जाएगी जिसकी दीवार पर विज्ञापन बना होगा। यह शुल्क वसूलेगा नगरनिगम।
नए आउटडोर मीडिया डिवाइस के नियमों में होर्डिंग सहित सभी प्रकार के विज्ञापनों का समावेश किया गया है। निगम अधिकारियों ने बताया कि बड़ी-बड़ी कंपनियां अपने विज्ञापन खर्च को बचाने के लिए सडक़ किनारे के मकानों की दीवालों पर ऑयल पेंटिंग करने का प्रलोभन देते हुए अपने विज्ञापन छाप देती हैं और मकान मालिक भी अपने खर्च से बचने के लिए हामी भर देते हैं। अब इससे बचना पड़ेगा, अन्यथा उसकी फीस कलेक्टर गाइड लाइन के चार प्रतिशत की दर से निगम द्वारा मकान के मालिक से वसूली जाएगी, जो कि हजारों में हो सकती है।
ऐसे विज्ञापन भी दायरे में ... नगर निगम की राजस्व विभाग की टीम एवं होर्डिंग प्रभारी हेमेंद्र सोनी ने बताया कि शहर के दुकानदारों को भी समझाइश दी गई है कि वे कम्पनियों के बड़े-बडे़ बोर्डों को लगाने के पहले उनसे विज्ञापन शुल्क जमा करवाएं अन्यथा दुकानदारों से ही वह शुल्क वसूला जाएगा। होर्डिंग के नियमों के दायरे में बड़े-बड़े मॉल, शोरूम एवं ऐसे व्यावसायिक प्रतिष्ठान भी आ रहे हैं जिन्होने अंदर की ओर ही विज्ञापन बोर्ड लगा रखे हैं। इनसे कलेक्टर गाडडलाइन के पांच प्रतिशत के बीस प्रतिशत राशि को फीस के रूप में जमा करवाया जाएगा।
विज्ञापन के दायरे में ये जगह भी हैं शामिल
लोक यातायात सेवा, स्ट्रीट फर्नीचर में लगने वाले विज्ञापन
लोक परिवहन प्रणाली, निजी भूमि में लगने वाले विज्ञापन
अस्थायी कार्यक्रमों में लगने वाले होर्डिंग
सिनेमा परिसर व स्क्रीन तक में चलने वाले विज्ञापन
ऑटो रिक्शा, ई रिक्शा, टैक्सी में विज्ञापन
दुकान के बोर्ड एवं वाणिज्यिक-सार्वजनिक भवनों के अंदर
पार्किंग, बैठने की बेंच, दीवाल लेखन, क चरा डिब्बे
सूचना पैनल, खम्भों पर लगे *****
शौचालय-मूत्रालय एवं गेंट्री, समस्त प्रकार के बूथ
अस्थाई कार्यक्रमों की ये हैं फिक्स दरें
5000 रुपए की दर, समारोह स्थलों पर १५ वर्गमीटर होर्डिंग एक माह के लिए
2500 रुपए की दर, अन्य स्थानों पर ६ वर्गमीटर होर्डिंग या बोर्ड एक माह के लिए
Published on:
30 Nov 2017 09:57 am
बड़ी खबरें
View Allछिंदवाड़ा
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
