
Nine hundred beneficiaries electricity bill waived
छिंदवाड़ा. मप्र विद्युत मंडल के प्रशासनिक भवन में ऊर्जा विभाग के ऊर्जा अधोसंरचना विकास पर्व आयोजित किया गया। कार्यक्रम में विधायक एवं महापौर ने छिंदवाड़ा विधानसभा के 944 हितग्राहियों को सरल बिजली बिल योजना एवं बिजली बिल माफी योजना के प्रमाण पत्र बांटे गए।
विधायक चौधरी चंद्रभान सिंह के मुख्य आतिथ्य, महापौर कांता सदारंग की अध्यक्षता और ग्रामीण अंत्योदय समिति अध्यक्ष चौधरी तारासिंह और नगर अंत्योदय समिति अध्यक्ष अरुण शर्मा के विशिष्ट आतिथ्य में आयोजित कार्यक्रम में असंगठित पंजीकृत एवं बीपीएल कार्ड धारकों को इस योजना का लाभ देते हुए 32 लाख छूट के प्रमाण पत्र दिए गए। उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के मंदसौर जिले के ग्राम जावरा में आयोजित कार्यक्रम का सीधा प्रसारण भी प्रशासनिक भवन परिसर में किया गया। कार्यक्रम में विधायक एवं सभापति संतोष राय ने अपने विचार व्यक्त किए और उक्त दोनों योजनाओं के सम्बंध में बताया ।
अब तक 35 हजार 600 हितग्राहियों के एक करोड़ 32 लाख हुए माफ
विद्युत वितरण कंपनी के कार्यपालन यंत्री ने मुख्यमंत्री जनकल्याण संबल योजना के अंतर्गत ऊर्जा विभाग की सरल बिजली बिल योजना और मुख्यमंत्री बकाया राशि माफी योजना की विस्तार से जानकारी देते हुए बताया कि छिंदवाड़ा विधानसभा क्षेत्र में 35 हजार 600 हितग्राहियों की एक करोड 32 लाख रुपए के बिजली बिल की राशि माफ की गई है।
शिविरों में पहुंचकर अपना पंजीयन आवश्यक रूप से कराये-कार्यपालन अभियंता
कार्यपालन अभियंता शहर संभाग योगेश उईके ने बताया कि बिजली उपभोक्ताओं को लाभांवित करने के लिये छोटी बाजार पावर हाउस और चंदनगांव में शिविर आयोजित कर आवेदन पत्र भरवाए जाकर आवेदकों का पंजीयन किया जा रहा है। उपभोक्ता इन शिविरों में पहुंचकर अपना पंजीयन आवश्यक रूप से कराये जिससे उन्हें इन योजनाओं का लाभ मिल सके । कार्यक्रम में कन्हई राम रघुवंशी, बंटी राय, सुनील ठाकुर, रेखा श्रीवास्तव और अन्य जनप्रतिनिधि विद्युत मंडल के अधिकारी, नागरिक और बड़ी संख्या में हितग्राही उपस्थित थे।
Published on:
12 Jul 2018 11:34 am
बड़ी खबरें
View Allछिंदवाड़ा
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
