19 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

औद्योगिक क्षेत्र में आग बुझाने के नहीं है साधन

छोटी-बड़ी कम्पनी मिलाकर यहां लगभग ७५-८० कम्पनी संचालित है लेकिन यह कम्पनी पूरी तरह सुरक्षित नहीं है।

2 min read
Google source verification
fire

आग बुझाने के साधन नहीं है ।

बोरगांव. रेमंड चौक बोरगांव, खैरीतायगांव, तीन खेड़ा, पिपला आदि औद्योगिक क्षेत्र एवं उससे लगे गांव है।
यहां औद्योगिक क्षेत्र के लिए मप्र औद्योगिक केंद्र विकास निगम कम्पनी को भूमि, बिजली, पानी, सड़क जैसी सभी सुविधाएं देती है पर आगजनी की घटना से निपटने के कोई साधन यहां नहीं है। छोटी-बड़ी कम्पनी मिलाकर यहां लगभग ७५-८० कम्पनी संचालित है लेकिन यह कम्पनी पूरी तरह सुरक्षित नहीं है। बीते दिनों से पेट्रोल पम्प के पास स्थापित पानी के टैंक बनाने वाली कम्पनी लायरा पालीमर्स में आग लगी है थी जिससे काफी नुकसान हुआ था। ऐसी ही एक घटना तीनखेड़ा मार्ग पर यूनिवर्सल कम्पनी जिसमें टायर जलाकर केमिकल्स बनाया जाता है वहां भी विगत दिनों भयानक आग लगी थी जिसकी चपेट में मजदूर आ गए थे। इसके अलावा एक ऑइल मील में आग की बड़ी घटना के अलावा छोटे-बड़े अग्नि हादसे हो चुके है।
इसके बावजूद भी मध्यप्रदेश औद्योगिक केंद्र विकास निगम की ओर से बोरगांव इंडस्ट्रीयल एसोसिएशन की ओर से कोई फायर ब्रिगेड की कोई सुविधा नहीं है। जब भी कभी कोई अग्नि हादसा होता है तो सौंसर, लोधीखेड़ा, मोहगांव, पांढुर्ना से फायर बिग्रेड वाहन का लेना पड़ता है। औद्योगिक क्षेत्र में आग बुझाने के साधन नहीं है ।

शार्टसर्किट से खेत में लगी आग

जुन्नारदेव . नगर के हनोतिया मार्ग पर स्थित दिलीप दर्यापुरकर के खेत में शार्ट सर्किट से अचानक आग लग गई। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया। आग लगने की सूचना जुन्नारदेव नगरपालिका परिषद के फायर ब्रिगेड को दी गई जिसने आग पर काबू पाया। जानकारी के अनुसार नपा को सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड को तत्काल घटनास्थल के लिए रवाना कर दिया गया था, जहां पर फायर ब्रिगेड में दिक्कते आई लेकिन जल्द ही खेत में लगी आग को बुझा लिया यगा। जानकारी अनुसार यदि फायर ब्रिगेड समय पर नहीं पहुंचती थे आग के अधिक फैलने की संभावना थी।