पांढुर्ना (छिंदवाड़ा). पांढुर्ना स्टेशन मॉडल स्टेशन है, लेकिन यहां मॉडल जैसी सुविधा नजर नहीं आती। स्टेशन में जगह-जगह टाईल्स टूटी, स्टेशन पर शहर के नाम वाले फ्लैक्स फटे, यात्रियों के लिये पानी नहीं इस तरह की समस्याओं से भरा है। रेलवे स्टेशन पर यात्रियों को सुविधाएं नहीं मिलने से यात्री अब खस्ताहाल स्टेशन बोलने से चूक नहीं रहे है। पांच साल पहले सांसद कमलनाथ के प्रयासों से इस रेलवे स्टेशन को मॉडल स्टेशन की श्रेणी में लाया गया था। इस रेलवे स्टेशन का उद्घाटन में इसे नई सुविधाओं से लैस किया गया था। इन तैयारियों के लिए खुद डीआरएम से लेकर जीएम तक के वरिष्ठ अधिकारियों ने लगातार दौरे कर के स्टेशन का कायाकल्प किया था। परंतु आज इस रेलवे स्टेशन पर सुविधाओं के नाम पर सिर्फ यादें शेष रह गई है।