27 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अब गुरैया रोड में कलेक्टर बंगला से रानी कोठी तक टूटेंगे अतिक्रमण

नगर निगम ने जारी किए मकान मालिकों को नोटिस

2 min read
Google source verification
अब गुरैया रोड में कलेक्टर बंगला से रानी कोठी तक टूटेंगे अतिक्रमण

अब गुरैया रोड में कलेक्टर बंगला से रानी कोठी तक टूटेंगे अतिक्रमण

छिंदवाड़ा.गुरैया रोड में कलेक्टर बंगला से लेकर रानी कोठी तक अतिक्रमण जल्द टूटेंगे। नगर निगम ने इस क्षेत्र के मकान मालिकों को तीन दिन का नोटिस जारी किया है। उन्हें सात दिन का समय दिया गया है। इसके साथ ही इंजीनियर और कर्मचारियों ने सडक़ से मकान की दूरी भी नापी। तीन दिन के उपरांत अतिक्रमण हटाए जाएंगे।
निगम की जानकारी के अनुसार गुरैया रोड में 15 मीटर सडक़ का चौड़ीकरण और नाली निर्माण होना है। इस दौरान कलेक्टर बंगला से रानी कोठी तक सडक़ के दोनों तरफ अतिक्रमण से सडक़ केवल 7 मीटर रह गई है। पिछले दो साल से अतिक्रमण हटाने का नोटिस जारी होने के बाद भी संबंधित मकान मालिकों ने उसे अभी तक नहीं हटाया है। इसके चलते रोड का चौड़ीकरण नहीं हो पा रहा है। निगम आयुक्त के निर्देश पर पुन: कर्मचारियों ने इन्हें नोटिस दिए तो कहीं उनके मकान के बाहर उसे चस्पा किया।
.....
मास्टर प्लान में 16 मीटर चौड़ीकरण का था प्रस्ताव
मास्टर प्लान में गुरैया रोड को 16 मीटर चौड़ी सडक़ बनाने का प्रस्ताव किया गया था। सडक़ के दोनों किनारों पर मकान बन जाने से इस प्रस्ताव को 15 मीटर तक सीमित किया गया। फिर भी केवल 7 मीटर रोड बमुश्किल मिल पा रही है। इसे देखते हुए अतिक्रमण तोडऩे का निर्णय लिया गया है।
......
आयुक्त और ईई का निरीक्षण, 39 मकान मालिकों को नोटिस
गुरुवार को नगर निगम आयुक्त राहुल सिंह एवं कार्यपालन यंत्री ईश्वर सिंह चंदेली ने गुरैया रोड के अतिक्रमण स्थल का भ्रमण कर स्थिति का जायजा लिया। इसके उपरांत नगर निगम द्वारा स्थल के अतिक्रमण को चिन्हित किया गया जिसमे 39 लोगों को नोटिस जारी किए गए। जिन्होंने भवन की तय सीमा से बाहर सडक़ पर बाउंड्रीवॉल, सीढ़ी एवं अतिरिक्त निर्माण किया है। इन सभी को 7 दिन का समय दिया गया है जिसके भीतर इन्हे स्वयं अतिरिक्त निर्माण को हटाना होगा अन्यथा नगर निगम का अमला इसे हटाकर सडक़ निर्माण कार्य शुरू करेगा।
कार्यपालन यंत्री ईश्वर सिंह चंदेली ने बताया कि मुख्यमंत्री अधोसंरचना अंतर्गत निर्मित होने वाली इस सडक़ की लागत लगभग 3.5 करोड़ रुपए है। सडक़ की कुल चौड़ाई 15 मीटर है। अब तक स्वीकृत डीपीआर में से 2.5 किमी सडक़ बनाई जा चुकी है एवं 500 मीटर निर्माण शेष है। भवन स्वामियों द्वारा किए गए अतिरिक्त निर्माण हो हटाकर सडक़ निर्माण पुन: प्रारंभ करके शीघ्र पूर्ण किया जाएगा।