31 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अब मक्का को गलन रोग ने घेरा

मक्का की फसल में फाल आर्मी के साथ गलन रोग लगने से किसान चिन्तित हैं और फसल को बचाने में जुटे हैं।कृषि अधिकारियों की सलाह के अनुसार दवा का स्प्रे करने के बाद भी रोग नियंत्रण नहीं हो रहा है ।

less than 1 minute read
Google source verification
मक्का

अब मक्का को गलन रोग ने घेरा

छिन्दवाड़ा/ सांवरी बाजार. मक्का की फसल में फाल आर्मी के साथ गलन रोग लगने से किसान चिन्तित हैं और फसल को बचाने में जुटे हैं।पिछले एक माह से न तो तेज बारिश हुई और न धूप निकली । रिमझिम वर्षा ही होती रही। इससे जमीन दलदली हो गई और मक्का की फ सल में फ ाल आर्मी के साथ गलन रोग लगने लगा है । मक्का का पौधा तने के पास से गल कर गिरने लगा है । ग्राम मठियाडोह प्रधान गोघरी के किसान मकरलाल बनके व अन्य किसानों ने बताया की पहले मक्का में हल्का रोग दिख रहा था । उन्होंने दवा का स्प्रे किया ,लेकिन कोई सुधार नहीं हुआ और फसल टूट कर गिरने लगी। रोग के संबंध में कृषि अधिकारियों से चर्चा की । उनकी सलाह के अनुसार दवा का स्प्रे करने के बाद भी रोग का नियंत्रण नहीं हो रहा है । किसानों ने कृषि वैज्ञानिकों से रोग से बचने के लिए उपयुक्त सलाह देने की मांग की है।