
अब मक्का को गलन रोग ने घेरा
छिन्दवाड़ा/ सांवरी बाजार. मक्का की फसल में फाल आर्मी के साथ गलन रोग लगने से किसान चिन्तित हैं और फसल को बचाने में जुटे हैं।पिछले एक माह से न तो तेज बारिश हुई और न धूप निकली । रिमझिम वर्षा ही होती रही। इससे जमीन दलदली हो गई और मक्का की फ सल में फ ाल आर्मी के साथ गलन रोग लगने लगा है । मक्का का पौधा तने के पास से गल कर गिरने लगा है । ग्राम मठियाडोह प्रधान गोघरी के किसान मकरलाल बनके व अन्य किसानों ने बताया की पहले मक्का में हल्का रोग दिख रहा था । उन्होंने दवा का स्प्रे किया ,लेकिन कोई सुधार नहीं हुआ और फसल टूट कर गिरने लगी। रोग के संबंध में कृषि अधिकारियों से चर्चा की । उनकी सलाह के अनुसार दवा का स्प्रे करने के बाद भी रोग का नियंत्रण नहीं हो रहा है । किसानों ने कृषि वैज्ञानिकों से रोग से बचने के लिए उपयुक्त सलाह देने की मांग की है।
Published on:
10 Aug 2021 11:51 am
बड़ी खबरें
View Allछिंदवाड़ा
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
