
वेनलॉक को एनएचएम की क्रिटिकल केयर ब्लॉक परियोजना की जरूरत नहीं
छिंदवाड़ा। जिला अस्पताल में बिगड़ी ओपीडी की व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए क्यू मैनेजमेंट सिस्टम लागू किया जाएगा। अब जिला अस्पताल पहुंचने वाले मरीजों को ओपीडी की व्यवस्था सुधरी हुई नजर आएगी।
मरीजों को टोकन सिस्टम से लेकर डॉक्टर की जानकारी बड़ी स्क्रीन पर उपलब्ध होगी। इस क्यू मैनेजमेंट सिस्टम को शुरू करने कार्ययोजना तैयार कर इलेक्ट्रॉनिक सिस्टम लगना शुरू हो गए हैं। जिससे मरीजों को जिला अस्पताल की ओपीडी में लगने वाली लंबी लाइन से छुटकारा मिल सकेगा।
स्वास्थ्य विभाग इस सुविधा को सभी जिलों में शुरू करने की तैयारी में है। ओपीडी में लगे कम्प्यूटर ऑपरेटरों को प्रशिक्षण भी दिया जाएगा। जिसके लिए किसी कंपनी को ठेका दिया गया है। जिला अस्पताल आरएमओ संजय राय ने बताया कि मरीजों की सुविधा के लिए जल्द क्यू मैनेजमेंट सिस्टम लागू किया जा रहा है, जिसमें टोकन नंबर व बड़ी स्क्रीन पर डॉक्टर व अन्य जानकारी दी जाएगी। जिससे मरीजों को सुविधाएं होगी।
Published on:
18 Jan 2023 12:20 pm
बड़ी खबरें
View Allछिंदवाड़ा
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
