23 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सराहनीय कार्य करने वाले पुलिस विभाग के ये अधिकारी-कर्मचारी सम्मानित

अपराध नियंत्रण एवं कानून-व्यवस्था बनाने पर गणतंत्र दिवस समारोह में मिला पुरस्कार

4 min read
Google source verification
सराहनीय कार्य करने वाले पुलिस विभाग के ये अधिकारी-कर्मचारी सम्मानित

सराहनीय कार्य करने वाले पुलिस विभाग के ये अधिकारी-कर्मचारी सम्मानित

छिंदवाड़ा/ प्रदेश के लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी एवं जिले के प्रभारी मंत्री सुखदेव पांसे ने 71वें गणतंत्र दिवस समारोह में सराहनीय कार्य करने वाले पुलिस विभाग के 24 अधिकारियों एवं कर्मचारियों को प्रशस्ति-पत्र प्रदान कर सम्मानित किया। ये पुरस्कार अपराध नियंत्रण एवं कानून-व्यवस्था आदि क्षेत्रों में प्रदाय किए गए।
प्रभारी मंत्री पांसे ने जिले की संपूर्ण कानून व्यवस्था/वीआइपी/वीवीआइपी ड्यूटियों के दौरान उत्तम सुरक्षा व्यवस्था एवं जिले के अपराधों पर नियंत्रण में उत्कृष्ट भूमिका के लिए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक छिंदवाड़ा शशांक गर्ग, शहरी कानून व्यवस्था एवं अपराध निराकरण तथा संपत्ति संबंधी अपराधियों की धरपकड़ में सराहनीय भूमिका के लिए नगर पुलिस अधीक्षक अशोक तिवारी, शहर की यातायात व्यवस्था एवं वीआइपी/वीवीआइपी भ्रमण के दौरान सुगम यातायात व्यवस्था बनाने में सराहनीय भूमिका के लिए उप पुलिस अधीक्षक यातायात सुदेश कुुमार सिंह, कानून व्यवस्था एवं वीआइपीड्यूटी/अपराध निराकरण/अनुसूचित जाति/जनजाति के राहत प्रकरण तैयार किए जाने में सराहनीय कार्य के लिए सौंसर अनुभाग के पुलिस अनुविभागीय अधिकारी सुरेश पाल सिंह, शहरी कानून व्यवस्था एवं संपत्ति संबंधी अपराधों में सराहनीय कार्य के लिए थाना कोतवाली के थाना प्रभारी विनोद कुशवाह और थाना कुंडीपुरा के थाना प्रभारी राजेश सिंह चौहान, चोरी, लूट, डकैती एवं गौवंश के अपराधियों की पतासाजी कर धरपकड़ किए जाने में सराहनीय भूमिका के लिए थाना लोधीखेड़ा के थाना प्रभारी मनीषराज भदौरिया, कानून व्यवस्था ड्यूटियों का वितरण एवं रक्षित केंद्र के सभी कार्यों का उत्तम निर्वहन के लिए कार्यालय रक्षित केंद्र छिन्दवाड़ा के रक्षित निरीक्षक प्रवीण नायडू, अपराध निराकरण, विशेष अभियानों की जानकारी एवं रीडर शाखा में सौंपे गए कार्यों का उत्तम संपादन के लिए उप निरीक्षक मनहरण लाल राठौर, वीवीआइपी ड्यूटियों के दौरान सुरक्षा व्यवस्था में सराहनीय भूमिका के लिए 8वीं वाहिनी कार्यालय छिन्दवाड़ा के उप निरीक्षक रामदत्त पांडेय, 5 दिसंबर 2019 को चार पहिया वाहन के माचागोरा डेम में डूबने की सूचना पर तत्काल मौके पर जाकर डैम में कूदकर वाहन में सवार लोगों को बाहर निकालने में सराहनीय भूमिका के लिए थाना चौरई के चौकी प्रभारी उप निरीक्षक अंकित इटवदिया और बैच नंबर-847 आरक्षक राजेन्द्र बघेल, स्टेनो शाखा एवं सौंपे गए कार्यों का समय पर निष्पादन करने के लिए पुलिस कार्यालय की स्टेनो रितू बर्डे, बजट आवंटन में वित्तीय बिलों के समय पर आहरण कार्य करने में सराहनीय भूमिका के लिए पुलिस कार्यालय सहायक उप निरीक्षक (महिला) किरण मर्सकोले, रक्षित केंद्र छिन्दवाड़ा के कैश से संबंधित सभी कार्यों एवं समय-समय पर सौंपे गए कार्यों के निर्वहन में सराहनीय भूमिका के लिए रक्षित केंद्र कार्यालय के सहायक उप निरीक्षक रामपाल ठाकुर, 16 सितंबर 2019 को महिला पेंच नदी के पास लगभग 35 फीट गहरे कुंऐ में गिरने की सूचना प्राप्त होने पर कुआं से बाहर निकालकर जान बचाने में सराहनीय भूमिका के लिए थाना परासिया के बैच क्रमांक-369 प्रधान आरक्षक रमाशंकर मिश्रा और बैच क्रमांक-1103 आरक्षक संतोष, गौवंश, संपत्ति संबंधी अपराधों में आरोपियों को पकडऩे में सराहनीय भूमिका के लिए थाना लोधीखेड़ा के बैच क्रमांक-544 आरक्षक अखिलेश प्रताप सिंह, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कार्यालय रीडर शाखा के सौंपे गए कार्यों का समय पर निष्पादन के लिए के पुलिस कार्यालय के बैच क्रमांक-210 आरक्षक महिपाल शाह उईके, पुलिस अधीक्षक कार्यालय रीडर शाखा के सौंपे गए कार्यों का समय पर निष्पादन के लिए बैच क्रमांक-694 आरक्षक लीलामणी आर्मो, जन अधिकार/सी.एम.कार्यालय से प्राप्त शिकायतों का संधारण एवं समय पर निराकरण कराए जाने में सराहनीय भूमिका के लिए पुलिस कार्यालय के बैच क्रमांक-295 आरक्षक शंकर इनवाती, संपत्ति संबंधी अपराध में बरामदगी करने में विशेष योगदान के लिए थाना कुंडीपुरा के बैच क्रमांक-745 प्रधान आरक्षक ब्रजेश रघुवंशी और बैच क्रमांक-668 आरक्षक दीपक श्रीवास तथा सूचनाओं के प्रसारण एवं जानकारी संकलित कर वरिष्ठ अधिकारियों को कराने में सराहनीय कार्य करने के लिए पुलिस कंट्रोल रूम के बैच क्रमांक-591 महिला आरक्षक राजनीता को प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया।