
Officials warned against incomplete information
छिंदवाड़ा/ अमरवाड़ा. भारिया विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष दिनेश कुमार अंगरिया ने जनपद पंचायत कार्यालय में समीक्षा बैठक ली। अधिकारियों ने अपने विभागों की योजनाओं के बारे में बताया। अंगरिया ने जब आकड़ों सहित लाभार्थियों की जानकारी मांगी तो बहुत से विभागों के अधिकारी चुप्पी साध गए। अंगरिया ने चेतावनी दी कि भविष्य की बैठकों में पूरी तैयारी के साथ आएं। नहीं तो मुख्यमंत्री को अवगत कराना पड़ेगा। बैठक में जनपद अध्यक्ष नीलेश कंगाली,उपाध्यक्ष उर्मिला मसराम ,एस डी एम हेमकरन धुर्वे, तहसीलदार राजेश मरावी, मुख्य कार्यपालन अधिकारी, एम आर मेहरा व विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित थे। पांढुर्ना में लघु उद्योग भारती ने नए बनाए गए पांढुर्ना जिले में शीघ्र कलेक्टर और एसपी की नियुक्ति करने की मांग की है। इकाई के श्याम बतरा, मदन साहु, सचिन उपाध्याय, पीयूष चोलेरा, शैलेष शाह आदि ने बताया वर्षों बाद जिला बनाने की मांग पूरी हुई है। अब शीघ्र ही कलेक्टर और एसपी भी नियुक्त कर दिए जाएं तो बेहतर है। इकाई अध्यक्ष नितिन बेहुणे ने एसडीएम को एक और ज्ञापन सौंपकर कृषि उपज मंडी समिति अधिनियम में संशोधन की मांग की। उन्होंने बताया कि वर्तमान में मंडी और निराश्रित शुल्क अन्य सीमावर्ती प्रदेशों से अधिक है। व्यापारियों को महाराष्ट्र में पलायन करना मजबूरी बन गया है।
Published on:
07 Sept 2023 08:38 pm
बड़ी खबरें
View Allछिंदवाड़ा
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
