13 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

एक तीर -एक कमान, आदिवासी एक समान

नगर में आदिवासी दिवस पारंपरिक तरीके से मनाया गया। विधायक व हर्रई राजपरिवार के कमलेश प्रताप शाह ने कहा कि आदिवासी समाज का गौरवशाली इतिहास और सभ्यता है। हम समाज के बलिदानी क्रांतिकारियों का अनुसरण करेंगे । एकजुट रहेंगे। विधायक ने कहा वे हमेशा समाज के सहयोग के लिए तत्पर हैं।

less than 1 minute read
Google source verification
harai_mla.jpg

One arrow, one bow, one tribe

छिंदवाड़ा/ हर्रई. नगर में आदिवासी दिवस पारंपरिक तरीके से मनाया गया। विधायक व हर्रई राजपरिवार के कमलेश प्रताप शाह ने कहा कि आदिवासी समाज का गौरवशाली इतिहास और सभ्यता है। हम समाज के बलिदानी क्रांतिकारियों का अनुसरण करेंगे । एकजुट रहेंगे। विधायक ने कहा वे हमेशा समाज के सहयोग के लिए तत्पर हैं। आदिवासी दिवस पर क्षेत्र में सुबह से शाम तक विविध कार्यक्रम आयोजित हुए । हर्रई राज महल में धर्मगुरु आंचल कुंड वाले दादाजी सुखदास दादाजी के सानिध्य में शोभा यात्रा निकाली गई जो कि नगर के मुख्य मार्ग से होती हुई राजमहल पहुंची। रैली का जगह-जगह स्वागत किया गया। सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत हुए राजमहल रामगढ़ पर गोंडवाना समुदाय का पचरंगी झंडा फ हराया गया । इस मौके पर सभी प्रतिभागियों को पुरस्कृत भी किया गया है । राजमहल परिवार ने सभी को भोजन कराया। इसी तरह परासिया, चांदामेटा, बडक़ुही, इकलेहरा, भमोडी जाटाछापर होते हुए आदिवासी समाज की रैली न्यूटन सतपुडा मंगल भवन पहुंची । यहां पदाधिकारियों ने संबोधित किया । भंडारा प्रसाद का वितरण किया गया। रैली वाले स्थानों पर बडादेव की पूजा अर्चना की गयी। आदिवासी परिधान तथा पारंपरिक वेषभूषा में महिलाएं तथा पुरूष शामिल हुए। आदिवासी दिवस पर विधायक सोहन वाल्मीकि ने निर्वाचन विकास निधि से विभिन्न स्थानों पर निर्माण कार्यों का भूमिपूजन किया।