
One arrow, one bow, one tribe
छिंदवाड़ा/ हर्रई. नगर में आदिवासी दिवस पारंपरिक तरीके से मनाया गया। विधायक व हर्रई राजपरिवार के कमलेश प्रताप शाह ने कहा कि आदिवासी समाज का गौरवशाली इतिहास और सभ्यता है। हम समाज के बलिदानी क्रांतिकारियों का अनुसरण करेंगे । एकजुट रहेंगे। विधायक ने कहा वे हमेशा समाज के सहयोग के लिए तत्पर हैं। आदिवासी दिवस पर क्षेत्र में सुबह से शाम तक विविध कार्यक्रम आयोजित हुए । हर्रई राज महल में धर्मगुरु आंचल कुंड वाले दादाजी सुखदास दादाजी के सानिध्य में शोभा यात्रा निकाली गई जो कि नगर के मुख्य मार्ग से होती हुई राजमहल पहुंची। रैली का जगह-जगह स्वागत किया गया। सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत हुए राजमहल रामगढ़ पर गोंडवाना समुदाय का पचरंगी झंडा फ हराया गया । इस मौके पर सभी प्रतिभागियों को पुरस्कृत भी किया गया है । राजमहल परिवार ने सभी को भोजन कराया। इसी तरह परासिया, चांदामेटा, बडक़ुही, इकलेहरा, भमोडी जाटाछापर होते हुए आदिवासी समाज की रैली न्यूटन सतपुडा मंगल भवन पहुंची । यहां पदाधिकारियों ने संबोधित किया । भंडारा प्रसाद का वितरण किया गया। रैली वाले स्थानों पर बडादेव की पूजा अर्चना की गयी। आदिवासी परिधान तथा पारंपरिक वेषभूषा में महिलाएं तथा पुरूष शामिल हुए। आदिवासी दिवस पर विधायक सोहन वाल्मीकि ने निर्वाचन विकास निधि से विभिन्न स्थानों पर निर्माण कार्यों का भूमिपूजन किया।
Published on:
10 Aug 2023 10:28 pm
बड़ी खबरें
View Allछिंदवाड़ा
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
