हरा मटर पिछले रविवार को थोक में सात रुपए प्रतिकिलो और चिल्लर में दस रुपए किलो था। इस सप्ताह थोक में 13 से 15 रुपए और चिल्लर में 20 रुपए प्रति किलो तक पहुंच गया। इसी तरह आलू के भाव आठ रुपए से बढ़कर थोक में 10 से 12 रुपए और चिल्लर में 15 रुपए प्रतिकिलो तक पहुंच गए हैं। हरी सब्जी में फर्रास, बरबटी, गिलकी, हरी मिर्च थोक में 20 रुपए और चिल्लर में 30 रुपए प्रति किलो तक बिकी।