
Opening of two room
छिंदवाड़ा. गोधूलि वृद्धाश्रम में जनभागीदारी निधि से दो कक्षों का निर्माण कराया गया। जिसका लोकार्पण उसी परिवार की मुखिया ने किया जिसके परिवार ने पांच लाख रुपए कक्ष के निर्माण के लिए दिए थे। शेष पांच लाख रुपए शासन की ओर से मिलने पर कक्ष का निर्माण कराया गया। इन कक्षों के बन जाने से आश्रम में रहने वाले बुजुर्गों को सुविधा होगी। बुधवार को विधायक चंद्रभान सिंह चौधरी, महापौर कांता सदारंग, निगम अध्यक्ष धर्मेंद्र मिगलानी एवं पार्षद सोमती सिंगारे की मौजूदगी में स्व. रूपनारायण कश्यप की पत्नी ने शिलापट्टिका का अनावरण करके लोकार्पण किया। पार्षद सोमती सिंगारे ने विधायक चंद्रभान सिंह से वार्ड में रोड व नाली भी दुरूस्त कराए जाने की मांग की।
फरवरी में आयोजित होगा निगम का अंत्योदय मेला
बैठक में लिया गया निर्णय
छिंदवाड़ा. नगर निगम के सभागार में पंडित दीनदयाल अंत्योदय समिति की बैठक आयोजित की गई, जिसकी अध्यक्षता समिति अध्यक्ष अरुण शर्मा ने की। बैठक में २१ फरवरी को अंत्योदय मेले का आयोजन करने का निर्णय लिया गया। अध्यक्ष शर्मा ने मेले में अधिक से अधिक हितग्राहियों को लाभांवित कराने का प्रयास करने का आह्वान किया। छोटे से छोटे व्यक्तियों तक लाभ पहुंचाने के लिए एक कार्यशाला भी आयोजित करने की बात रखी गई, जो कि मेले के पूर्व होगी। बैठक में महापौर कांता योगेश सदारंग, निगम अध्यक्ष धर्मेंद्र्र मिगलानी, ताराजंद, शरद जामठे, विजय पवार, गुरुप्रसाद, अनिता शर्मा, पीतांबर डोडानी, नितिन खंडेलवाल, कार्यपालन यंत्री एनएस बघेल सहित कई कर्मचारी मौजूद रहे।
नए साल का राशन आवंटन आया, मशीन में डाउन लोडिंग में समस्या
छिंदवाड़ा. जिले की ६१५ राशन दुकानों में नए साल का राशन और केरोसिन का आवंटन आ गया है, लेकिन पीओएस मशीन में डाउन लोडिंग की समस्या लगातार आ रही है। इसको लेकर बुधवार को हुई विभागीय वीडियो कॉन्फ्रेंस में चर्चा हुई। वरिष्ठ अधिकारियों ने इस समस्या के समाधान के दिशा-निर्देश दिए। इस दौरान बताया गया कि नए साल से करीब ७ हजार से अधिक नए हितग्राहियों को अनाज का वितरण किया जाना है। उनकी पात्रता पर्ची भी निकल नहीं पा रही है। सहायक आपूर्ति अधिकारी डीके मिश्रा ने बताया कि वरिष्ठ अधिकारियों ने जल्द समस्या का समाधान करने का आश्वासन दिया है।
Published on:
28 Dec 2017 05:43 pm
बड़ी खबरें
View Allछिंदवाड़ा
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
