
छुट्टी होने पर भी स्कूल का संचालन
चौरई. चौरई विकासखण्ड के ग्राम हसनपुर में शासन की ओर से छुट्टी घोषित होने के बावजूद शनिवार
को भी स्कूल लगाया गया साथ ही माध्यमिक शाला में तिरंगा भी नहीं फहराया गया जो कि शासन के निर्देशों की खुली अवहेलना है सरकारी स्कूलों में शिक्षक मनमानी कर रहे हैं और शिक्षा विभाग के अधिकारियों को इसकी जरा भी खबर नहीं होना यह बताता है कि अधिकारी अपने कर्तव्यों के प्रति कितने गंभीर हैं। जिला मुख्यलाय और अन्य स्थानों से अपडाउन करने वाले अधिकारी तो लगातार कार्यालय आने ने भी परहेज कर रहे हैं ऐसे में क्षेत्र का दौरा करना उनके बस की बात नही है मप्र शासन की ओर से कोरोना वायरस का अलर्ट जारी करते हुए स्कूलों की छुट्टी कर दी गई है। ऐसे में हसनपुर में स्कूल का संचालन किया गया। साथ ही माध्यमिक स्कूल होने के बावजूद तिरंगा नहीं फहराया गया। इस मामले पर अब क्या शिक्षा विभाग के अधिकारी क्या कार्रवाई करते है देखना होगा।
आज कम बच्चे स्कूल आये थे इसलिए तिरंगा फहराना भूल गए स्कूल में सोमवार से छुट्टी रहेगी ।
बीआर कवरेती, प्रधान पाठक
आपने जानकारी दी है। मामला गंभीर है जल्द ही जांच कराकर कार्रवाई की जायेगी ।
प्रदीप जैन, बीईओ, चौरई
Published on:
15 Mar 2020 05:24 pm
बड़ी खबरें
View Allछिंदवाड़ा
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
