
chhindwara
छिंदवाड़ा. पुलिस कंट्रोल रूम में पुलिस अधीक्षक मनीष खत्री ने शनिवार को जिले भर के पुलिस अधिकारियों की क्राइम बैठक ली। इस दौरान शनिवार रात से चलाए जाने वाले ऑपरेशन प्रहार को लेकर पुलिस अधीक्षक ने सभी को जानकारी दी। सभी थानों व पुलिस चौकियों में गुंडा तत्वों पर कार्रवाई करने ऑपरेशन प्रहार चलाया जाएगा, जिसमें थाना स्तर पर गुंडा तत्वों की लिस्ट तैयार की जाएगी तथा वर्तमान में उनसे पूछताछ व उनकी गतिविधियों को जांचा जाएगा तथा उन्हें किसी भी अपराध में अपनी संलिप्तता से दूर रहने निर्देशित किया जाएगा।
बैठक में पुराने पेंडिंग अपराधों पर समीक्षा की गई तथा पुराने अपराधों को जल्द से जल्द निपटाने तथा चालान न्यायालय में पेश करने के निर्देश दिए। महिला व बालिकाओं से संबंधित अपराधों को गंभीरता से लेने के निर्देश दिए। पुलिस के अभियानों को लेकर निर्देश दिए गए। इस बैठक के दौरान एएसपी अवधेश प्रताप सिंह, सभी अनुविभागीय अधिकारी पुलिस, टीआई व चौकी प्रभारी उपस्थित थे।
Published on:
01 Sept 2024 11:54 am
बड़ी खबरें
View Allछिंदवाड़ा
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
